Mobile Number Ban: TRAI के नए आदेश ने उड़ाए सबके होश, अगले पांच दिन में बंद किये जाएंगे ये मोबाइल नंबर
नई दिल्ली :- Telecom Regulatory Authority of India यानि TRAI अब आपको एक बड़ा झटका देने वाली है. बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से आपका Mobile Number बंद किया जा सकता है. आपको यह खबर सुनकर काफी हैरानी हो रही होगी, परंतु यह सच है. TRAI के एक नए नियम के अनुसार आपका 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर बंद किया जा सकता है. हाल ही में एक Report में इस प्रकार का दावा किया गया था कि ट्राई अब अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बंद करेगी.
TRAI देने वाली है आपको बड़ा झटका
इन नंबर पर न तो कॉल की जा सकेंगी, ना ही किसी प्रकार के कोई मैसेज किए जा सके. अब ट्राई 10 डिजिट वाले नंबर पर लगाम कसने की तैयारियों में लगी हुई है. बिजनेस उद्देश्य से प्रमोशनल कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे नंबरों पर अब रोक लगाई जाएगी. ट्राई के नियम के अनुसार प्रमोशनल उद्देश्य के लिए अलग से नंबर रिलीज किए जाते हैं, अगर आप पर्सनल नंबर से प्रमोशनल कॉल करते हैं तो आपका नंबर बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि नॉर्मल कॉलिंग और प्रमोशनल कॉलिंग के लिए ट्राई की तरफ से अलग-अलग नंबर जारी किए जाते हैं.
इन वजहों से बंद होगा आपका नंबर
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. प्रमोशनल कॉलिंग वाले नंबर में डिजिट की संख्या 10 होती है और इसी से एक यूजर पहचानता है कि उसके पास प्रमोशनल कॉल आ रही है. यह जानने के बाद रिसीवर पर निर्भर होता है कि वह इस कॉल को रिसीव करना चाहता है या नहीं. मौजूदा समय में कई लोग प्रमोशनल कॉल को रिसीव नहीं करते, जिसकी वजह से लोग नॉर्मल नंबर से कॉल करने लगते हैं. ट्राई ने इसमें रोक लगाने के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से भी बातचीत की है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यदि कोई यूजर नॉर्मल नंबर से प्रमोशनल कॉल करता है, तो 5 दिनों के अंदर उसका नंबर बंद कर दिया जाएगा.
Mam Kuch Nahi Hoga Kab Se Yeh News Sun Rahe Ha .Agar App Ko Reporting Kar Ni Ha Tho App Bank Ki Recovery Agents Par Kare Jo Recovery Ke Nam Par Gunda Gardi Kar Te Ha JIS KA Bank Bhi Nahi Sunta