Kaithal News: कैथल जिले को मिला बड़ा तोहफा, 129 करोड़ की लागत से पटियाला तक बनेगा फोरलेन रोड
कैथल :- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023- 24 का वार्षिक बजट पारित हुआ है. जिसमें विभिन्न योजनाओं पर किए जाने वाले खर्च की राशि जारी की गई. इस बजट में हरियाणा के लिए सड़कों और फोरलेन से जुड़ी परियोजनाओं के लिए भी Budget जारी किया गया. केंद्र सरकार द्वारा जारी वार्षिक बजट में कैथल- चीका- पटियाला Road को फोरलेन बनाने के लिए 129.40 करोड़ों रुपए के वित्तीय राशि को स्वीकृति दी गई है. इस फोरलेन का निर्माण पूरा होने से वाहन चालकों और यात्रियों को इसका काफी फायदा होगा.
कैथल- चीका- पटियाला रोड होगा फोरलेन
विधायक ईश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2023- 24 के वार्षिक बजट में कैथल- चीका- पटियाला रोड को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है. हलका गुहला पंजाब प्रदेश के साथ लगता क्षेत्र है, जिस वजह से हरियाणा और पंजाब के लोगों की यहां पर आवाजाही लगी रहती है. ज्यादा आवाजाही होने के कारण इस रूट पर Traffic बहुत अधिक रहता है, जिस कारण यात्रियों का काफी समय बर्बाद हो जाता है, इसलिए इस Road को फोरलेन बनाया जाना बेहद जरूरी है, ताकि यहां पर जाम की स्थिति ना बने और समय की बचत भी हो.
सीएम, डिप्टी सीएम से व्यक्तिगत तौर पर की मुलाकात
फोरलेन के निर्माण के लिए पिछले काफी लम्बे समय से माँग की जा रही थी. फोरलेन के निर्माण को लेकर विधायक ने हरियाणा के CM, डिप्टी CM और PWD विभाग के अध्यक्ष से व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा की बैठक में भी इसके निर्माण की मांग उठाई जा रही थी, तब जाकर केंद्र सरकार से इसकी अनुमति मिली है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का किया आभार व्यक्त
ईश्वर सिंह ने मांग को स्वीकृति देने पर हरियाणा के CM मनोहर लाल, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय सड़क एवं यातायात परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि अब केंद्र सरकार द्वारा 32 किलोमीटर की इस स्टेट हाईवे की फोरलेनिंग हेतु 129.40 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. फोरलेन के निर्माण से देश में नए आयाम विकसित होंगे, और विभिन्न राज्यों से इसकी बेहतर कनेक्टिविटी होगी. वही एक नई बस अड्डे का निर्माण कार्य भी इसी मार्ग पर किया जाएगा.