Delhi School Result: दिल्ली सरकारी स्कूलों के 50% छात्र फेल, बच्चों को पास कराने के लिए शिक्षक खुद लिख रहे हैं कापी
नई दिल्ली, Government School Result Update :- दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वी और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. बता दे कि बीती 31 March को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इन कक्षाओं का मुख्य परिणाम घोषित किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों का Result अबकी बार अनुमान के अनुसार नहीं रहा. दिल्ली के अधिकतर स्कूलों के परीक्षा परिणाम 40% से 50% के बीच तक ही रहे. पास होने से ज्यादा फेल होने वालों की संख्या है. शिक्षा निदेशालय की तरफ से भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों को 6 April तक का Time दिया गया है.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के रिजल्ट ने बढ़ाई अध्यापकों की चिंता
इसके बाद अंक सुधार कर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अंको का डाटा दोबारा से अपलोड किया जाएगा. इस मामले को लेकर दिल्ली के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य से भी बात की गई. जब उनसे सवाल पूछा गया, तो वह इस पूरे मामले में बचते हुए दिखाई दिए, अर्थात उन्होंने स्पष्ट रूप से कोई भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. शिक्षकों की तरफ से अपना पूरा प्रयास किया गया है, परंतु अधिकांश सरकारी स्कूलों के कुल परिणाम 40% से 50% तक ही सीमित रह गए. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दोबारा किया जाएगा रिजल्ट अपडेट
उन्होंने कहा कि कक्षाओं में कुल बच्चों के पास होने के अलावा प्रतिशत में भी कमी आई है. जब अन्य सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से इस मामले पर बातचीत की गई, तो उनका कहना था कि हर स्कूलों के परीक्षा परिणाम अलग-अलग होते हैं परंतु अब की बार कक्षा 11वीं और 9वीं के परीक्षा परिणाम बिल्कुल भी उत्साहजनक नहीं है. प्रधानाचार्य ने बताया कि कोरोना काल से ही बच्चों की स्कूली पढ़ाई प्रभावित हुई. ऑनलाइन पढ़ाई में शिक्षकों ने तो पूरा प्रयास किया, परंतु शत-प्रतिशत परिणाम नहीं मिला.
इसके अलावा बहुत से स्कूलों में बच्चों की गैर हाजिरी भी इस प्रकार के रिजल्ट की मुख्य वजह बनी. दोबारा अंको को अपडेट किए जाने वाले निर्णय को लेकर अब शिक्षकों की ओर से खुद बच्चों को पास कराने के लिए कुछ कोपिया भी लिखी गई.