Hisar News: हिसार- सिरसा के लिए 40 मिनट की वेटिंग से यात्री परेशान, चालकों की कमी से धूल फाक रही है हरियाणा रोडवेज बसें
हिसार :- हरियाणा के फतेहाबाद जिले में लंबे समय के बाद बसों की कमी पूरी हो रही है. Roadways डिपो को कुल 42 New Buses मिलनी है जिनमें 22 मिनी बसें जिले में पहुंच गई है और 20 बड़ी बसे जल्द ही इस डिपो को मिलने वाली है. नई बसों के मिलने से भी यात्रियों को राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है. बता दे कि जितनी भी हरियाणा रोडवेज के पास बसे हैं उनमें से रोजाना 15 बसें चालक- परिचालक की कमी की वजह से ऑफ रूट यानी Bus Stand में ही खड़ी रहती है. ऐसे में डिपो को नई बसें तो मिल गई है, अब सवाल यह उठता है कि नई बसों के पासिंग के बाद इन्हें चलाएगा कौन.
चालक परिचालक की वजह से बस स्टैंड में ही खड़ी रह जाती है बसें
विभाग के पास इन बसों को चलाने के लिए चालक- परिचालक नहीं है. स्टाफ की कमी की वजह से विभाग की तरफ से कई गांवों की बस सेवा भी बंद कर दी गई है. हिसार व सिरसा रूटों पर बसों के फेरे कम होने की वजह से सुबह व शाम के समय हिसार- सिरसा जाने वाले यात्रियों को तकरीबन आधे आधे घंटे इंतजार करना पड़ता है. नई बसें पासिंग के बाद इसी सप्ताह ऑन रूट हो जाएंगी. 22 नई बसें आने के बाद अब बसों की कुल संख्या डिपो में बढ़कर 185 हो गई है. इस समय विभाग के पास 205 परिचालक है तथा 251 चालक है. इनमें से 79 चालक व 4 परिचालक अन्य ड्यूटी कर रही है.
रोजाना 11 लाख रूपये का राजस्व इकट्ठा करती है बसें
यदि बसों के मुकाबले सामान्य स्टाफ भी हो तो इस समय विभाग को 104 परिचालक और 53 चालक की आवश्यकता है. वहीं रोडवेज के लिए राहत की बात यह है कि जिले की बसे केएमपीएल यानी कि किलोमीटर प्रति लीटर में प्रदेश के टॉप 4 जिलों में शामिल है. जिले की बसें 1 लीटर डीजल में 5.3 किलोमीटर सफर कर रही है. रोजाना जिले की बसें 38 से 40 हजार किलोमीटर तक चलकर औसतन 11 लाख रूपये तक का राजस्व इकट्ठा कर लेती है. शहर से यात्रियों को नए बस स्टैंड तक ले जाने के लिए रोडवेज की तरफ से सिटी सेवा भी शुरू की जा चुकी है.
बढ़ गया है किराया
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. रतिया व टोहाना रूट की हर 5 मिनट, हांसपुर की हर 50 मिनट, भट्टू के 20 मिनट आदि सर्विस है. यात्री इन बसों में नए बस स्टैंड तक आए जाए तो सिटी बसों की जरूरत ही नहीं है. नया बस स्टैंड हिसार रोड पर शिफ्ट होने के बाद सिरसा और रतिया साइड के गांव का किराया काफी बढ़ गया है.