Kapil Sharma Biography in Hindi: कॉमेडियन कपिल शर्मा कभी पेट पालने के लिए करते थे ये काम, जाने उनके जीवन के संघर्ष के सभी पल
पंजाब, Kapil Sharma Biography in Hindi :- आज के मौजूदा समय में लोगों की जिंदगी में इतना स्ट्रेस हो गया है कि कुछ पल चैन से भी नहीं बैठ पाते. वही द कपिल शर्मा शो लोगों की जिंदगी से काफी हद तक स्ट्रेस को दूर करके उन्हें हंसने के लिए मजबूर कर देता है. द कपिल शर्मा शो के भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी लाखों करोड़ों फैन है. सभी लोग थक हार कर यह चाहते हैं कि वह कुछ ऐसा देखें जिनसे उनकी थकान मिनटों में ही दूर हो जाए. आज की इस खबर में हम आपको Kapil Sharma Biography in Hindi के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे, कैसे उन्होंने कॉमेडी में अपना करियर बनाया. आज कपिल शर्मा कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं.
Kapil Sharma Birth
कॉमेडियन कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम जितेंद्र कुमार पुंज एवं उनकी मां का नाम जनक रानी है. कपिल शर्मा के पिता जितेंद्र कुमार पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. बड़ी इनकी माता जनक रानी ग्रहणी है. Kapil Sharma का रियल नेम कपिल पुंज है, जो इनके पिता के नाम से ही लिया गया है. बता दें कि साल 2004 में कपिल के पिता की कैंसर की वजह से अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके अलावा, कपिल शर्मा के परिवार में एक भाई भी है. कपिल शर्मा के भाई का नाम अशोक कुमार शर्मा है. वह पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. कपिल की एक बहन भी है जिसका नाम पूजा शर्मा है.
Comedian Kapil Sharma Education
कपिल शर्मा ने ग्रेजुएशन की हुई है. उनकी शुरुआती पढ़ाई पंजाब के ही श्री राम आश्रम विद्यालय से हुई थी. इसके बाद उन्होंने आगे हिंदू कॉलेज अमृतसर में दाखिला ले लिया. यहीं से कपिल शर्मा ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. कपिल शर्मा को शुरुआत से ही अपने करियर में कुछ अलग करना था.
Kapil Sharma Married Life
कपिल शर्मा की शादी 12 December 2018 को गिन्नी चतरथ के साथ हुई थी. बता दे कि गिनी उनकी कॉलेज टाइम की पुरानी दोस्त है. कपिल व गिन्नी एक दूसरे को शादी से पहले ही जानते थे. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में इस प्रकार का भी दावा किया जाता है कि कपिल एवं गिन्नी की मुलाकात शादी सें 9 साल पहले हुई थी. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे से जालंधर में शादी कर ली. जब कपिल और गिन्नी की शादी हुई थी, तो उसमें कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल हुए थे. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
Kapil Sharma Biography in Hindi
- Real Name : Kapil Sharma
- Kapil Sharma Nickname : Tony or kappu
- Kapil Sharma Profession : Actor, Singer, Comedian
- Kapil Sharma Height : 5 feet 9 inch
- Kapil Sharma Weight : 73 kg
- Kapil Sharma Eyes Colour : Black
- Kapil Sharma Hair : Colour
- Kapil Sharma Date of Birth : 2 April 1981
- Kapil Sharma Hometown : Amritsar, Punjab (India)
- Kapil Sharma School Name : Shri Ram aashram Senior Secondary School Amritsar
- Kapil Sharma College Name : Hindu College Amritsar
- Kapil Sharma Qualification : Graduate
- Kapil Sharma Debut Movie : Kis Kisko Pyaar Karu
- Kapil Sharma Favourite Food : Rajma Chawal, Aloo paratha
- Kapil Sharma Favourite Actor : Akshay Kumar
- Kapil Sharma Favourite Actress : Deepika Padukone
- Kapil Sharma Favourite Singer : Gurdas Maan, Sardul secunder
- Kapil Sharma Favourite Comedian Actor : Gurpreet Ghuggi
- Kapil Sharma Favourite Destination : London
How Kapil Sharma Start His Career
कपिल ने अपने करियर की शुरुआत एमएच वन चैनल पर पंजाबी शो हसदे हंसडे रावो से की गई थी. साल 2007 में कपिल शर्मा उस समय लोगों की नजरों में आए जब वह कॉमेडी रियलिटी टेलिविजन शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में लोगों को अपने जबरदस्त चुटकुलों से हंसा रहे थे. कपिल शर्मा को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का विजेता भी घोषित किया गया था. इसके बाद कपिल शर्मा गायक बनने के लिए मुंबई चले आए और जहां पर उनकी किस्मत ने भी उनका पूरा साथ दिया. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कॉमेडी सर्कस में बतौर कॉमेडियन लिया हिस्सा
उन्होंने मुंबई आकर सोनी टीवी के कॉमेडी सर्कस में बतौर कॉमेडियन हिस्सा लिया. इसके साथ ही उन्होंने कॉमेडी सर्कस शो के लगातार छह सीजन जीते. इसके बाद कपिल शर्मा ने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. समय के साथ वे धीरे-धीरे अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए.
कपिल ने एक डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 6 और एक अन्य कॉमेडी शो छोटे मियां को भी बतौर कॉमेडियन होस्ट किया है. साल 2008 में एक बार फिर कॉमेडी शो उस्तादों के उस्ताद में वह एक प्रतिभागी के रूप में नजर आए. साल 2013 में उन्होंने कलर्स पर अपने 9 K प्रोडक्शन के तहत अपना खुद का शो कॉमेडी नाइट विद कपिल शुरू कर दिया. कपिल शर्मा साल 2015 में करण जौहर के साथ 60वे फिल्मफेयर अवार्ड की सह मेजबानी करते हुए भी नजर आए थे. इसके अलावा कपिल शर्मा टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के आठवें सीजन के शुरुआती एपिसोड में एक अतिथि के रूप में भी दिखाई दिए थे.
कपिल शर्मा अनुपम खेर एवं फिल्म निर्माता करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में भी नजर आ चुके हैं. इनके फिल्मों के करियर की बात की जाए तो साल 2015 में इन्होंने किस किसको प्यार करूं, इस फिल्म में काम किया था. यह फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई थी पहले दिन इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे.
Some Unknown Fact About Kapil Sharma
- कपिल शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं इसी वजह से उन्हें शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था.
- उन्होंने अपने करियर के शुरुआती स्टेज में न्यूनतम मजदूरी पर कार्य किया और बिना किसी पारितोषिक कॉमेडियन के रूप में भी काम किया गया. उन्होंने एक पीसीओ और एक कपड़ा मिल में भी काम किया था.
- कपिल शर्मा अपनी हास्य कला का श्रेय अपनी मां को देते हैं.
- अपने करियर के शुरुआती दिनों में कपिल शर्मा ने थिएटर कलाकार के रूप में काम किया था.
- कपिल शर्मा एक भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन टेलीविजन होस्ट अभिनेता और फिल्म और टेलीविजन निर्माता है जिन्हें द कपिल शर्मा शो की मेजबानी के लिए जाना जाता है.
- साल 2016 में कपिल शर्मा को औरमैक्स मीडिया द्वारा सबसे लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन व्यक्तित्व का दर्जा दिया गया था.
- साल 2016 में वह मशहूर पत्रिका फोबर्स इंडिया द्वारा जारी की गई टॉप हंड्रेड सेलिब्रिटी की सूची में 11 वे स्थान पर थे.
- बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो में जरूर आते हैं.
Kapil Sharma Controversy
कपिल शर्मा पर महिला सह कलाकार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगा था. शुरुआत में उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया था. बाद में उनके द्वारा ट्वीट किया गया था. कपिल शर्मा शो के ज़ब शुरुआती एपिसोड प्रसारण हुए थे तो विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अमृतसर के अस्पतालों की नर्सों ने पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें लिखा गया था कि कपिल शर्मा शो में नर्स के पेशे को निंदित करते हैं. उन्होंने नर्सों के आत्मसम्मान को क्षति पहुंचाई है इस वजह से कपिल शर्मा को उस समय काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.
9 दिसंबर 2016 को भ्रष्टाचार पर ट्वीट करते हुए कपिल ने शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिस वजह से भारतीय जनता पार्टी और मुंबई नगर निगम के बीच काफी विवाद उत्पन्न हो गया था, जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कपिल को रिप्लाई करते हुए कहा था कि कपिल भाई आपके पास जो भी जानकारी है. आप हमारे पास भेज दे, मैं MC, BMC को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दूंगा जिससे कि सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके.