IPL 2023: इस फ्लॉप खिलाड़ी ने डूबाई मुंबई इंडियंस की लुटिया, पानी में चले गए 17.50 करोड़ रुपये
स्पोर्ट्स डेस्क :- जैसा कि आप सभी जानते हैं फिलहाल IPL चल रहा है. आपको बता दें कि IPL का 16वाँ Season जारी है. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को IPL 2023 के अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों हार झेलनी पड़ी. मुंबई इंडियंस ने RCB को 8 विकेट से मात दी. इस मैच में एक फ्लॉप खिलाड़ी ने अपने दम पर ही मुंबई इंडियंस टीम को डूबा दिया.
रोहित शर्मा की टीम के लिए विलेन बना यह खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस खिलाड़ी को IPL 2023 Auction में 17.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी Team में शामिल किया था, परंतु अपने खराब परफॉर्मेंस के कारण यह खिलाडी रोहित शर्मा की टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन घोषित हुआ. मुंबई इंडियंस ने बड़े विश्वास के साथ IPL 2023 सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये की मोटी राशि खर्च करके टीम में लिया था, परन्तु उनका यह फैसला बिल्कुल गलत होता दिख रहा है.
केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए ग्रीन
17.50 करोड़ रुपये के कैमरन ग्रीन IPL जैसी Hard टी20 क्रिकेट लीग में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के Allrounder कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध रविवार को खेले गए IPL मैच में बड़े Confidence के साथ नंबर 3 पर Batting करने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह 4 गेंदों पर केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
ग्रीन ने 2 Overs में दिए 30 Run
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फ़ास्ट बॉलर रीस टोप्ले ने बोल्ड कर दिया. कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर वापिस लौट गए . इसके बाद गेंदबाजी में भी ग्रीन का कोई अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. कैमरन ग्रीन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध Bowling करते हुए 2 ओवरों में 30 रन दे दिए. इस दौरान कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट भी लिया, लेकिन उन्होंने 15.00 की इकोनॉमी रेट से रन देकर मुंबई इंडियंस की टीम को जीत से काफी दूर धकेल दिया.
ये हैं IPL 2023 के टॉप 3 महंगे प्लेयर्स
- सैम कुरेन (इंग्लैंड) – 18.50 करोड़, पंजाब किंग्स
- कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया) – 17.50 करोड़, मुंबई इंडियंस
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 16.25 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
RCB ने अपने नाम किया मैच
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने IPL 2023 के सफर को हार से शुरु किया. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से रौंदा. फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत दर्ज की. RCB के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण Target था , लेकिन कोहली (49 गेंदों पर नाबाद 82 रन, छह चौके, पांच छक्के) और (डुप्लेसी (43 गेंदों पर 73 रन, पांच चौके, छह छक्के) ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़कर उसे छोटा बना दिया. आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाये और आसानी से इस Match को अपने नाम कर लिया.