ये है दुनिया की सबसे सुंदर मुर्गी, अब तक जीत चुकी है कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट
नई दिल्ली :- दुनिया में बहुत सी जगहों पर लोग मुर्गियों को मारकर उन्हें बेचते है. बहुत सारी जगहों पर बेजुबान जानवरों और पक्षियों के साथ निर्दयी व्यवहार किया जाता है. आज के जमाने में केवल मनुष्यों की ही सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाता, बल्कि पशु पक्षियों के लिए भी Beauty Competition का आयोजन किया जाता है. जिसमें अलग- अलग जगहों से पशुपालक या पक्षी पालने वाले अपने पशु- पक्षियों को लाकर Competition में शामिल होते हैं. हाल ही में एक मुर्गी को दुनिया की सबसे खूबसूरत मुर्गी होने का ख़िताब मिला है.
चौथे नंबर पर आई सैयद बाशा की मुर्गी
हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर मुर्गियों के लिए इस Beauty प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले के रहने वाले सैयद बाशा भी अपनी मुर्गी को लेकर इस प्रतियोगिता में पहुंचे. इस प्रतियोगिता में इस मुर्गी को दुनिया की सबसे Beautiful मुर्गी होने का खिताब मिला. वही वहां मौजूद लोग मुर्गी को एक टक लगाए देख रहे थे, साथ ही सभी मुर्गियों की खूबियों को जानने के लिए उत्सुक बने हुए थे. राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में मुर्गी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.
देश के अलग- अलग स्थानों से लाई गई मुर्गियां
राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता अनंतपुर के धर्मावरम में कुछ महीने पहले ही आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में अलग- अलग स्थानों की मुर्गियां भाग लेने के लिए लाई गई थी. वही प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर आई मुर्गी के मालिक सैयद बाशा ने वहां उपस्थित लोगों को मुर्गी की खूबियों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे किस तरह से अपनी मुर्गी का ख्याल रखते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
एक टक नजर से देख रहे थे दर्शक मुर्गी को
चौथे स्थान पर रहने वाली इस मुर्गी की खूबसूरती देखने लायक थी. वहां मौजूद सभी लोग एक टक नजर लगाए मुर्गी को देख रहे थे. वहीं मुर्गी के मालिक ने बताया कि इस मुर्गी की सोच समझ बिल्कुल इंसानों जैसी है, इसकी चोंच देखने में बिलकुल तोते जैसी है. इस तरह की मुर्गियां अधिकतर केरल और तमिलनाडु के क्षेत्रों में पाई जाती हैं. वें इस मुर्गी का ध्यान बिल्कुल बच्चे की तरह रखते हैं. उसे नहलाना खिलाना सब Time से किया जाता है.