IAS ऑफिसर ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग से पूछी समस्या, तो कहानी सुनकर फूट- फूटकर रोने लगे लोग
नई दिल्ली :- IAS अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है. सभी छात्र IAS अधिकारी बनने के लिए अत्यधिक मेहनत करते हैं, परंतु कुछ छात्रों को खुद पर विश्वास नहीं होता है. ऐसे लोग अपने मेहनत के दम पर IAS बनने पर सुखद आश्चर्य का अनुभव करते हैं. प्रयागराज में जन्म लेने वाली IAS अधिकारी सौम्या पांडे ने भी ऐसी ही स्थिति का अनुभव किया था. आपको बता दें कि Social Media Users IAS सौम्या पांडे की उसकी दयालुता के लिए तारीफें कर रहे हैं. जब एक बुजुर्ग व्यक्ति सौम्या पांडे के कार्यालय में Electric साइकिल उधार लेने आया तो उसके प्रति IAS सौम्या पांडे का व्यवहार देखकर सभी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
IAS अधिकारी ने जमीन पर बैठकर की सुनवाई
उत्तर प्रदेश में IAS अधिकारी सौम्या पांडे तथा एक अपंग बूढ़े व्यक्ति की बातचीत की तस्वीरें Social Media पर Viral हो रही है. आपको बता दें कि यह तस्वीरें दिल छू लेने वाली है. जिस प्रकार सौम्या पांडे ने उस व्यक्ति की चिंता की तथा उसे गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया, उसके लिए सभी IAS सौम्या पांडे की बहुत तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी के Official Twitter Account पर एक पोस्ट के अनुसार यह घटना कानपुर जिले में हुई. जब अमरौधा नगर पंचायत निवासी धनीराम नाम के एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के लिए सहायता मांगी.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Tweet पर लोगों के Reaction
ट्वीट में लिखा “मुख्य विकास अधिकारी @saumyapandey999 ने Electronic Bicycle लेने पहुंचे अमरौधा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग वृद्धि धनीराम का दर्द सुना तथा हर संभव सहायता किए जाने हेतु दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए, ताकि वृद्धजन को सरकार की योजनाओं का समस्त लाभ प्राप्त हो सके. आपको बता दें कि प्रशासन ने इस घटना की तस्वीरें Post की है . यह घटना कार्यालय की इमारत के बाहर की है, जब सड़क पर बैठकर IAS अधिकारी ने बुजुर्ग की बातें सुनी. सभी लोग नौकरशाही में VIP संस्कृति की आवहेलना करने तथा जमीन पर बैठकर शिकायतकर्ता की सहायता करने के लिए IAS सौम्या पांडे की सराहना कर रहे हैं. आईएएस पांडे को अपने कर्तव्य को ईमानदारी से करने के लिए प्रशंसा मिल रही है. इसके साथ ही इस बातचीत की Photos भी Social Media पर तेजी से Viral हो रही है.
मुख्य विकास अधिकारी@saumyapandey999ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौधा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुना एवं हर संभव मदद किए जाने हेतु दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए ताकि वृद्ध जन को सरकार की योजनाओं का समस्त लाभ मिल सके।@CMOfficeUP @InfoDeptUP @UPGovt pic.twitter.com/89Uaaz7vkX
— CDO Kanpur Dehat (@CdoKanpurDehat) March 31, 2023