Honey Singh Biography in Hindi: देश मे नहीं विदेशों मे भी इनके गानों पर नाचे गोरे, जाने हनी सिंह की लाइफ के अनसुने पहलू
नई दिल्ली, Yo Yo Honey Singh Biography in Hindi :- यदि आप सभी लोगों को भी रैप सॉन्ग सुनने का शौक है, तो आप Honey Singh को अवश्य ही जानते होंगे. हनी सिंह ही ऐसे सिंगर है जिन्होंने इंडिया में रैप सोंग के क्रेज को शुरू किया था. इसके बाद कई ऐसे सिंगर हुए जिन्होंने रैप Songs को अलग ही स्टेज पर पहुंचा दिया. (Honey Singh Biography in Hindi) आज की इस खबर में हम आपको पंजाबी सिंगर Yo Yo Honey Singh के बारे में जानकारी देंगे, कैसे उन्होंने पंजाबी गानों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की. हनी सिंह ने जितनी जल्दी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया, उतनी ही जल्दी वह इस इंडस्ट्री से गायब भी हो गए थे आज की इस खबर में हम इस बारे में डिटेल से चर्चा करेंगे.
Yo Yo Honey Singh Biography in Hindi
Yo Yo Honey Singh का जन्म एक सिख परिवार में हुआ. इनका जन्म 15 मार्च 1983 को होशियारपुर में हुआ था. यो यो हनी सिंह के बचपन का नाम हिरदेश सिंह था. (Honey Singh Biography in Hindi) बाद में जब यह म्यूजिक इंडस्ट्री में आए, तो उन्होंने अपना नाम बदलकर यो यो हनी सिंह रख लिया. इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के गुरु नानक पब्लिक स्कूल से की. इसके बाद वह संगीत की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए और यहां इन्होंने त्रिनिटी स्कूल से म्यूजिक में ग्रेजुएशन की.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Honey Singh Biography in Hindi
फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की शादी शालिनी तलवार से हुई थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है. बता दे कि दिल्ली के साकेत जिला के फैमिली कोर्ट में केस की सुनवाई के बाद हनी सिंह और शालिनी के तलाक पर मुहर लग गई थी. हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने एलिमनी के रूप में 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, (Honey Singh Biography in Hindi) जिसके लिए दोनों के बीच एक करोड रुपए पर सहमति हुई है. 10 साल से ज्यादा पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया, इस दौरान दोनों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला था. फिर दोनों ने ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया.
Singer Rapper Yo Yo Honey Singh Biography in Hindi
- Yo Yo Honey Singh Real Name : Hirdesh Singh
- Yo Yo Honey Singh Nickname : Honey Singh
- Yo Yo Honey Singh Profession : Rapper, Singer or Actor
- Yo Yo Honey Singh Weight : 73 KG
- Yo Yo Honey Singh Eyes Colour : Black
- Yo Yo Honey Singh Hair Colour : Black
- Yo Yo Honey Singh Date of Birth : 15 March 1983
- Yo Yo Honey Singh Present Age : 39- 40 year
- Yo Yo Honey Singh Birthplace : Hoshiarpur Punjab
- Yo Yo Honey Singh Hometown : Delhi, India
- Yo Yo Honey Singh School Name : Guru Nanak Public School Punjabi Bagh New Delhi
- Yo Yo Honey Singh University Name : Trinity school London
- Yo Yo Honey Singh Qualification : Graduate in Music
- Yo Yo Honey Singh Debu album : Peshi 2005
- Yo Yo Honey Singh Favourite Actress : Priyanka Chopra aur Chitrangada Singh
- Yo Yo Honey Singh Favorite Food : Belly soup or Vada pav
- Yo Yo Honey Singh Hobbies : Singing and Live stage show
- Honey Singh Biography in Hindi
How Rapper Yo Yo Honey Singh Start His Career
हनी सिंह का Music Industry में एक अलग ही दबदबा है. जब उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब उन्होंने अपनी गायकी के अंदाज से सभी युवाओं को अपना दीवाना बना लिया था. शुरुआती दौर में हनी सिंह पंजाबी गाने ही गाया करते थे. उसके बाद वह कई बॉलीवुड गानों में भी अपनी आवाज देते हुए नजर आए. छोटा बच्चा हो गया बड़े से बड़ा सभी लोग हनी सिंह के गानों के दीवाने है. इन्होंने Hindi और Punjabi भाषाओं में काफी गाने गाए हैं. इनका पहला एल्बम साल 2005 में आया था, जिसका नाम पेशी था. इंटरनेशनल विलेजर एल्बम से इन्हें सिंगर के तौर पर पहचान मिली. Honey Singh Biography in Hindi
उसके बाद इनके आए हर गाने हिट होने लगे. साल 2011 में आया इनका गाना ब्राउन रंग, अंग्रेजी बिट लोगों की जुबान पर चढ़ गया. यह उस समय के सबसे हिटगानों की लिस्ट में शामिल है. (Honey Singh Biography in Hindi) इसके बाद धीरे-धीरे करके इनकी पॉपुलरिटी तेजी से आगे बढ़ती चली गई. साल 2013 में उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए भी “लूंगी डांस” गाना गाया, जिसको लेकर इन्होने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. साल 2013 में ही उनका पार्टी ऑल नाइट, सनी सनी आदि गाने आए. यह सभी गाने काफी सुपर डुपर हिट साबित हुए थे.
इसके बाद साल 2014 में उनका चार बोतल वोडका, लव डोज ऐसे गाने आए जो लोगों को काफी पसंद आए. उस दौरान हनी सिंह एक ब्रांड बन गए थे. सभी लोग उन्हें बेहद प्यार कर रहे थे और उनके गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साल 2015 में उनके गाने वन बोतल डाउन को भी काफी पसंद किया गया. इसके बाद हनी सिंह ने भूतनाथ रिटर्ंस में भी अमिताभ बच्चन के साथ परफॉर्म किया और गाना गाया. उनका यह गाना भी सुपर डुपर हिट साबित हुआ था. छोटी बजट की फिल्में जैसे मेरे डैड की मारुति, बजाते रहो, हुगली में भी हनी सिंह ने काफी गाने गाए और उनके सभी गाने काफी हिट हुए. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
Why Did Honey Singh Disappear Completely For 2 Years
जहां सन 2015 तक हनी सिंह की पॉपुलरिटी का कोई अंदाजा ही नहीं था. उनका हर एक गाना सुपर डुपर हिट साबित हो रहा था, सभी लोग उनके फैन थे. बॉलीवुड में भी उनका सिक्का चल रहा था. (Honey Singh Biography in Hindi) तभी अचानक हनी सिंह के करियर में ऐसा दौर भी आया जब साल 2015 से लेकर 2017 तक वह संगीत की दुनिया से गायब रहे. उस दौरान उनके चाहने वालों ने उनके गानों को काफी मिस किया. इस दौरान यह अफवाह भी उड़ाई गई थी कि वे ड्रक्स एवं शराब की लत छोड़ने के लिए चंडीगढ़ के किसी नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज करवा रहे हैं.
किंग खान के साथ हुई थी नोकझोक
इन अफवाहों में कितनी सच्चाई थी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. साल 2013 में हनी सिंह के एक गाने में कुछ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया था, जिस वजह से भी हनी सिंह विवादों में घिर गए थे. प्रसिद्ध रैपर हनी सिंह और किंग खान शाहरुख खान के बीच भी नोकझोंक हो गई थी. जिसकी वजह से हनी सिंह काफी विवादों में घिर गए थे. खबरें तो यहां तक सामने आई थी कि उस दौरान शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ तक मार दिया था, हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इस पर स्पष्ट रूप से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई थी. जब उनकी पत्नी से इस बारे में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने इन खबरों को मात्र अफवाह बताया था.
डिप्रेशन का भी कर चुके हैं सामना
कहा जाता है कि शाहरुख खान से लड़ाई के बाद ही हनी सिंह डिप्रेशन में चले गए थे. इसी वजह से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए दूरी भी बना ली थी. (Honey Singh Biography in Hindi) उसके बाद साल 2018 में हनी सिंह ने फिर से म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री की और सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए एक गाना गाया. बाद में हनी सिंह ने कई और गाने गाए. उनके सभी गाने काफी सुपर डुपर हिट हुए.
Honey Singh Awards
- 2006 में हनी सिंह को बेस्ट साउंड के लिए ईटीसी अवार्ड मिला.
- साल 2009 में हनी सिंह को रीबर्थ के लिए पीटीसी बेस्ट फोक पॉप अवार्ड मिला .
- साल 2011 में PTC बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का सम्मान हनी सिंह को दिया गया.
- वैश्विक भारतीय संगीत पुरस्कार.
- यूके एशियाई संगीत पुरस्कार.
- सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय एल्बम.
Yo Yo Honey Singh Famous Controversy
हनी सिंह का विवादों से भी काफी पुराना नाता रहा है. उनके कुछ गानों के बोल ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था. उनके गानों के बोल कुछ संगठनों को बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगे थे. जिस वजह से उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करा दी गई थी. बाद में हनी सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि यह गीत के बोल उनके द्वारा नहीं लिखे गए. 4 अगस्त 2013 को उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया था.
4 अगस्त 2021 को यो यो हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी सिंह ने घरेलू शोषण के आरोप लगाए थे. उस दौरान भी हनी सिंह काफी विवादों में घिर गए थे. उन्होंने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का ब्योरा देते हुए 120 पन्नों की एक याचिका दायर की थी. इसमें विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि जब युगल 2011 में अपने हनीमून के लिए मॉरीशस पहुंचे थे, तो गायक का अपनी पत्नी के प्रति रवैया कैसे बदल गया था. (Honey Singh Biography in Hindi) याचिका में यह भी कहा गया था कि Honey Singh ने शालिनी को अपने दौरों पर साथ नहीं जाने दिया और विभिन्न महिलाओं के साथ लगातार आकस्मिक यौन संबंध बनाए.
Famous Songs Composed and sung by Honey Singh
हाय मेरा दिल, ब्राउन रंग, छम्मक छल्लो, हाई हील्स, ब्रेकअप पार्टी, ब्रिंग मी बैक, ब्लू आईज, इसे कहते हैं हिप हॉप हिप हॉप, देसी कलाकार, मैं शराबी, रानी तू मैं राजा, लोनली लोनली, पार्टी ऑन माई माइंड, पंजाबियां दी बैटरी, लुंगी डांस, बॉस टाइटल ट्रेक, पार्टी ऑल नाईट, सनी सनी, चार बोतल वोडका, पार्टी विद भूतनाथ, ये फुगली फुगली क्या है, यार ना मिले, अता माझी सटकली.
Some Unknown Fact About yo yo Honey Singh
- हनी सिंह सबसे अधिक भुगतान पाने वाले भारतीय गायक हैं जिन्होंने एक फिल्म मस्तान का गाना गाने के लिए 70 लाख रुपए तक चार्ज किए थे.
- हनी सिंह का अपनी पत्नी के साथ काफी जुड़ाव और प्यार था. हनी सिंह अपनी नई हिट देसी कलाकार की रिलीज से 1 दिन पहले अपने शो रॉकस्टार को करने करने से इंकार कर दिया था, जब तक कि उनकी पत्नी शालिनी उन्हें शांत करने के लिए सेट पर नहीं आ गई थी.
- यो यो हनी सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने यहीं से पूरी पढ़ाई भी पूरी की है.
Frequently Asked Questions
Question 1) Singer Yo Yo Honey Singh का रियल नेम क्या है?
Answer : Hirdesh Singh.
Question 2) यो यो हनी सिंह की Net Worth कितनी है?
Answer : 180 करोड़ रूपये के आस पास है.
Question 3) यो यो हनी सिंह क्या काम करते है?
Answer : यो यो हनी सिंह एक रैपर सिंगर है.
Question 4) Singer Yo Yo Honey Singh का मोबाइल नंबर क्या है?
Answer : इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.