कुरुक्षेत्र न्यूज़

Haryana News Live: हरियाणा मे इन बुजुर्गो को नहीं मिलेगी बसों के किराए मे छूट, ये शर्त करनी होगी पूरी

कुरुक्षेत्र :- हाल ही केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023- 24 का बार्षिक बजट जारी किया था. इस बजट में बुजुर्ग व्यक्तियों का बसों में आधा किराया भरने की आयुसीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की गई है. महिला बुजुर्गो से तो पहलेे भी 60 वर्ष से ही आधा किराया लिया जाता था, जबकि बुजुर्ग पुरुष के लिए यह आयुसीमा 65 वर्ष थी. परंतु नए बजट सत्र में बुजुर्ग पुरुषों की आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की गई है. सरकार का यह निर्णय परिचालकों के लिए गले की फांस बन गया है.  ऑल ही में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने आपातकालीन बैठक बिठाई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus 2

पुरुषों के आधा किराया भरने की उम्र 65 से की 60 वर्ष 

हरियाणा रोडवेज के यूनियन प्रधान नरेंद्र पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसो में बुजुर्ग केवल आधार कार्ड दिखाकर ही किराए में छूट मांग रहे हैं. जबकि मुख्यालय द्वारा आदेश दिए गए है कि छूट केवल महाप्रबंधक द्वारा जारी पास होने पर ही मिल सकती है, परंतु बुजुर्ग नागरिक केवल आधार कार्ड दिखाकर किराए में छूट लेने का दबाव बनाने लगते हैं. यदि परिचालक बुजुर्गो को किराए में छूट दिए जाने वाला पास दिखाने को कहते हैं तो यात्री लड़ाई- झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं.

बुजुर्गों पहुंच रहे आधार कार्ड लेकर

यूनियन प्रधान नरेंद्र पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग नागरिक Bus पास नहीं बनवा रहे. वह केवल आधार कार्ड ही साथ लेकर आते है, और आधार कार्ड पर ही किराए में छूट लेने की कोशिश करते है. किराए में छूट ना देने पर लड़ाई झगड़ा करने लगते है. जिस वजह से परिचालकों की समस्या काफी बढ़ गई है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सरकार जल्द निकाले कोई समाधान 

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के द्वारा मांग की जा रही है कि सरकार जल्द से जल्द इस परेशानी का कोई हल निकाले. अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग अपनी उम्र दिखाने और बस किराए में छूट लेने के लिए आधार कार्ड या अन्य Document का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति को आधे किराए वाला Bus बनवाना अनिवार्य होगा. जिसके लिए पहले परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड के साथ Online एप्लीकेशन देनी होंगी. इसके बाद महाप्रबंधक द्वारा यह पास जारी किया जाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

4 कमेंट

  1. जब सारे काम आधार से ही हो रहे है तो फिर पास का क्या काम है ये roadwayas वाले भी अब बुजुर्गों को परेशान करने की तैयारी कर रहे हैं !

    1. मुफ्त की पब्लिसिटी चाहिए इस सरकार को पहले परिवार पहचान पत्र के बुजुर्गों की पैंशन उडा दी अब कह रहे हैं जी एम पास बनाएंगे तभी किराया में छूट मिलेगी। जब इन्हें टेक्स चाहिए तो आधार के साथ पैनकारड के वाई सी चाहिए।

  2. बहुत ही अजीब बात है।जब हरियाणा में बुजुर्ग लोग पिछले कंई वर्षों में पहले से ही आधार कार्ड दिखा कर हरियाणा रोडवेज की बसों में आधे किराये की छूट प्राप्त कर रहे हैं।सरकार का मकसद तो केवल सही आयु के उपायुक्त बुजुर्ग पात्र को यह सुविधा देना है।अब सवाल यह है,कि क्या आधार कार्ड अथैंटिक रिकार्ड नही है?क्या आधार कार्ड गलत बने हुए है?ऐसा लगता है कि सरकार बिना किसी ठोस वजह के बुजुर्गो को परेशान करना चाहती है।इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा होता है।यदि सरकार आयु युक्त आधार कार्ड को Atthentic record मानती है,तो बसों में आधार कार्ड की मान्यता जारी रखनी चाहिए।

  3. New orders of the Haryana government are very strange. Because the half fare concession is already in force through Aadhar card bearing their date of birth.It is pertinent to mention here that Aadhar card bearing date of birth of the senior citizens is an authentic record of Haryana/Centre government.So, there is no base for harassing the senior citizens.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button