नई दिल्ली

ITI पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नौकरी मे मिलेंगे बोनस अंक

नई दिल्ली :- आधुनिक तकनीकी दौर में सेना का हर कार्य आधुनिक तरीके से ही होने लगा है. आजकल दुश्मन की खबर लेनी हो या फिर उसका ठिकाना नष्ट करना हो, सभी कार्य में सेना के जवान Technology का सहारा लेते हैं. Technology के बगैर जवानों के लिए काम करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सेना ने भी Technical Intelligence युक्त जवानों को भर्ती करने पर जोर दिया है. इसके लिए सैन्य अधिकारियों ने ITI पास युवाओं को भर्ती में 50 अंक तक Bonus दिए जाने का प्रावधान किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

iti

शारीरिक परीक्षण की बजाय लिखित परीक्षा पहले 

देश की सेना को अभेद सुरक्षा कवच देकर मजबूत बनाने के लिए सरकार व सैन्य अधिकारियों ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत तकनीकी जानकारी वाले युवाओं को सेना में भर्ती करने पर बल दिया जाएगा. इसी संबंध में सेना भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए अधिकारियों ने शारीरिक परीक्षण की बजाय पहले लिखित परीक्षा लेने की व्यवस्था की है.

ITI पास जवानों को 50% अंक बोनस

सेना की ओर से तकनीकी में दक्ष जवानों के लिए ITI पास कुशल उम्मीदवारों को भर्ती में 50 अंक तक Bonus देने का प्रावधान किया है. इसे ITI के बाद युवाओं को रोजगार का बेहतर विकल्प प्राप्त होगा तथा साथ ही उन्हें देश की सेवा करने का भी अवसर प्राप्त होगा. भर्ती के लिए अन्य नियम व शर्तें पहले की तरह ही लागू होंगी. इसमें 10वीं तथा 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित तथा विज्ञान का ज्ञान  परीक्षा में 50% अंक व 40% अंक प्रत्येक विषय में लाना अनिवार्य रहेगा.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

अब तक NCC कैंडिडेट को थी राहत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सेना में अब तक NCC कैंडिडेट को ही भर्ती में राहत मिलती आई है. इसमें NCC के C Certificate को वरीयता दी जाती थी. Graduation तथा NCC में सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले युवाओं के पास सेना में सीधे अधिकारी बनने का अवसर होता था. परंतु, बिना Graduation के पास वाले अधिकारियो के पास यह अवसर नहीं होता था. उनके लिए सेना में सामान्य पद, Clerk तथा अन्य पदों पर नियुक्त किया जाता था.

ऐसे रहेगी Bonus अंकों की व्यवस्था

  •  दसवीं के बाद 2 वर्षों का ITI Course करने पर मिलेंगे 20 अंक
  •  दसवीं के बाद 2 से 3 वर्षीय Diploma करने पर मिलेंगे 30 अंक
  •  12वीं के बाद 2 वर्षीय ITI Course करने पर मिलेंगे 40 अंक
  •  12वीं के बाद IIT Diploma Holder को मिलेंगे 50 साल अंक

संदीप कुमार अहलावत, प्राचार्य राजकीय मॉडल ITI, रोहतक का बयान 

ITI करने वाले विद्यार्थियों के पास अब सेना में भर्ती होने का बेहतर विकल्प रहेगा. वह देश सेवा करने के साथ अपना बेहतर भविष्य भी सवार सकेंगे. सेना में ITI पास विद्यार्थियों को Bonus अंक देने की व्यवस्था की है.

कर्नल दीपक कटारिया, भर्ती अधिकारी सेना, भर्ती कार्यालय, रोहतक का बयान 

सेना का हर काम अब Technology Based हो गया है.ऐसे में तकनीकी रूप से दक्ष जवानों को सेना में भर्ती करने पर विचार किया गया है. इसके तहत ITI के पास विद्यार्थियों को बोनस के रूप में 50 अंक दिए जाएंगे. इससे उन्हें दूसरों के मुकाबले कम अंक प्राप्त करने होंगे. तकनीक में दक्ष युवा सेना को भी तकनीकी रूप से मजबूत बनाएंगे.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button