बड़ी खुशखबरी: अब जयपुर से चंडीगढ़ वाया महेंद्रगढ़ होते हुए 152डी से बस सेवा हुई शुरू, यहाँ से देखे पूरा टाइम टेबल
महेंद्रगढ़ :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल डिपो की तरफ से जयपुर से चंडीगढ़ वाया महेंद्रगढ़ 152 डी से बस सेवा शुरू की गई है. इस उपलक्ष में स्थानीय लोगों की तरफ से बस स्टैंड पर चालक व परिचालक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस Route पर बस चलने से यात्रियों को भी काफी लाभ मिलेगा.
महेंद्रगढ़ वासियों के लिए अच्छी खबर
बता दें कि सामाजिक संगठनों व स्थानीय लोगों की तरफ से नारनौल डिपो के महाप्रबंधक नवीन शर्मा, डीआई विक्रम यादव बस स्टैंड इंचार्ज वेद प्रकाश का भी आभार प्रकट किया गया है. इस संबंध में समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ से Haryana व राजस्थान की राजधानियों के लिए सीधी लंबी दूरी की बस सेवा की मांग की जा रही थी, अब उनकी यह मांग पूरी कर दी गई है. इस वजह से यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इन रूटों पर किया जाएगा संचालन
Bus Stand पर पहुंचने पर चालक विजय एवं परिचालक लीलाराम का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस रूट पर बस सेवा के शुरू होने से आसपास के लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. यह बस सेवा नारनौल से सुबह 6:00 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी और जयपुर से सुबह 10:40 पर रवाना होकर नारनौल 2:30 बजे व महेंद्रगढ़ 3:00 बजे पहुंचाएगी. बुचावास होते हुए 152d से रात 8:00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी जहां रात्रि ठहराव भी होगा. अगले दिन इसी Route से चंडीगढ़ से सुबह 8:00 बजे Jaipur के लिए रवाना होगी.
यहां होगा रात्रि में ठहराव
महेंद्रगढ़ 1:00 बजे नारनौल 2:30 बजे राजापुर शाम 6:00 बजे पहुंचेगी जिसके बाद रात्रि यहां ठहराव होगा. वही महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ के लिए 4 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इन चार बसों में से 3 बसें महेंद्रगढ़ बस स्टैंड होकर चंडीगढ़ के लिए आवागमन करेगी. इसके अलावा, अंबाला, चंडीगढ़, दादरी डिपो की बस सेवाएं भी 152d से ही संचालित की जा रही है.