फतेहाबाद न्यूज़मंडी भाव

आटे के बढ़ते रेट्स पर लगेगी रोक, FCI ने खुले बाजार के लिए खोले अपने भंडार

फतेहाबाद :- बाजार में आटे के Rates में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य में भारतीय खाद्य निगम ने Open Market में गेहूं बेचने का निर्णय लिया है. इसके पहले चरण में शनिवार को हिसार डिवीजन में 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं की नीलामी की गई. यह गेहूं व्यापारियों ने 2300 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2750 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदा. निगम के Portal ‘एमजंक्शन’ पर सोमवार तक RO जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद यह गेहूं बाजार में आएगा. ऐसे में सम्भावना है कि जैसे ही यह गेहूं बाजार में आएगा, खुले बाजार में आटे के भाव 5 से 7 रुपये प्रति क्विंटल घट सकते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

mandi gehu

Open Market में लगाए जायेंगे Tender

इन दिनों बाजार में आटे का भाव 35 से 40 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है, जोकि अब तक का सबसे अधिक है. ऐसे में गरीब आदमी की थाली से आटा मिलना मुश्किल हो रहा है. आटे की दरों के बढ़ने के कारण भारतीय खाद्य निगम ने फैसला लिया कि जिन जिलों में गेहूं की कमी है या वहां भाव अधिक है, वहां खुले बाजार में गेहूं के Tender लगाए जाएं.  इसके लिए सबसे पहले हिसार डिवीजन के FCI गोदामों में गेहूं के टेंडर लगाए गए है. शनिवार को हिसार में 20 हजार MT गेहूं के टेंडर खोल दिए गए, जिसकी खरीद 2300 से 2750 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई.

रविवार तक जारी होंगे RO

व्यापारियों ने निगम के पोर्टल एमजंक्शन पर  रविवार तक आरओ जारी कर दिए जाएंगे और सम्बंधित व्यापारी इसके बाद माल अपने गोदामों में ले जा पायेगा. ऐसे में आशा है कि आगामी कुछ दिनों में ही आटा के भाव कम होंगे. राज्य के दूसरे जिलों में भी एफसीआई की ओर से ऐसे टेंडर लगाए जा रहे हैं ताकि आगामी गेहूं आने तक गेहूं की दरों को बनाये रखा जा सके.

 RO से गेहूं ले सकता है व्यापारी

FCI डिवीजन ऑफिस, के मैनेजर कमर्शियल सविता का कहना है कि  आज 20 हजार एमटी गेहूं के टेंडर हो चुके हैं.  खरीदने वाले व्यापारियों ने 2300 से 2750 रुपये प्रति क्विंटल की दर से इसकी खरीद की है. अभी पोर्टल एमजंक्शन Activate नहीं हो रहा. जैसे ही यह एक्टिवेट होगा, पोर्टल से RO निकालकर व्यापारी गोदाम से गेहूं ले सकता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button