Haryana Roadways Pass Online: हरियाणा रोडवेज बसों में आधे किराये पर सफर करने के लिए ऐसे बनेगा पास, घर बैठे यहाँ से करे अप्लाई
चंडीगढ़ :- Haryana Roadways विभाग की तरफ से बुजुर्गों को कुछ दिन पहले ही एक बड़ा तोहफा दिया गया था. अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग यदि Bus में सफर करेंगे हैं तो उन्हें हाफ टिकट के पैसे देंने होंगे. पहले यह नियम 65 साल से अधिक उम्र के लोगों ही लागू था. अब इसकी समय सीमा को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है. विभाग के इस Decision से हजारों लोगों को राहत मिली है.
कल जारी किया गया था अहम नोटिस
इसी संबंध में कल एक Important Notice भी जारी किया गया था जिसमें यह कहा गया था कि जब तक बस पास नहीं बन जाता, तब तक आधार कार्ड और वोटर कार्ड को दिखाकर यात्री हाफ किराए में सफर कर सकते हैं. Notice में इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि बसों का पास पोर्टल के जरिए बनाया जाएगा. आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे कि किस प्रकार आप यह बस पास घर बैठे ही बनवा पाएंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इस प्रकार घर बैठे पास के लिए कर सकते है आवेदन
- 60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को यदि 50% छूट का लाभ लेकर बसों में सफर करना है, तो सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा.
- उसके बाद पंजीकरण के दौरान जो भी जानकारी मांगी गई है जैसे नाम पिता का नाम, गांव का नाम, जन्म तिथि इत्यादि को Fill करे.
- पंजीकरण के बाद विभाग की वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in पर पर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सीनियर सिटीजन बस पास के विकल्प को सिलेक्ट करते हुए Online आवेदन करें.
- वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय वांछित दस्तावेज पूर्ण रूप से विभाग के पोर्टल पर Upload करने हैं.
- आवेदन के दौरान वंचित दस्तावेज अपलोड न करने या स्पष्ट अपलोड न करने की स्थिति में आपके आवेदन को अस्वीकार भी किया जा सकता है.
- आपके सभी दस्तावेज यदि सही तरीके से अपलोड हुए हैं और जानकारी भी बिल्कुल सही है, तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
हरियाणा रोडवेज बसों में आधे किराये पर सफर करने के लिए ऐसे बनेगा पास 🙂 pic.twitter.com/0xrHdqnNTB
— Khabri Express (@khabri_express) April 7, 2023