AIIMS अस्पताल की कैंटीन में सब्जी के लिए जूतों से कुचले जा रहे आलू, Video वायरल होने से मचा हड़कंप
नई दिल्ली :- Corona के समय AIIMS Hospital के Doctors ने सभी को साफ- सफाई रखने तथा शुद्ध भोजन खाकर Immunity बढ़ाने की सलाह दी थी, परंतु हाल ही में Viral हुए AIIMS रायबरेली कैंटीन के एक वीडियो में इससे बिल्कुल उल्टा देखने को मिला है. वायरल होते इस वीडियो को देख कर कोई भी चौंक जाएगा और ऐसा होना स्वाभाविक भी है.
AIIMS में जूतों से कुचले जाते है आलू
AIIMS रायबरेली के कैंटीन में भगोने में जूतों से कुचलकर आलू धोने का Video सामने आया है. यहाँ जूतों से कुचलकर धोये गए आलू की सब्जी बनाकर मरीज,तीमारदार तथा अस्पतालकर्मियों को खिलायी जाती है. Video Viral होने पर जब AIIMS प्रशासन से Media ने सवाल किए तो प्रशासन ने अपनी कमियों पर कार्यवाही करने के स्थान पर उस पर पर्दा डालने की कोशिश की. इस Video में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति Video बना रहा है तथा दूसरा व्यक्ति जूते पहनकर आलू कुचल रहा है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
प्रशासन ने Video को बताया पुराना
जब Media ने प्रशासन से सवाल किए तो AIIMS के Media प्रभारी डॉ शुक्ला ने बयान देते हुए कहा कि यह Video बहुत पुराना है. इसमें जो कर्मचारी दिखाई दे रहा है उसे 15 दिन पहले ही निकाला जा चुका है. इस वीडियो को कर्मचारी ने AIIMS प्रशासन को बदनाम करने के लिए बनाया है. प्रशासन का कहना है कि निकाले गए कर्मचारी ने अपना बदला लेने के लिए इस Video को Viral किया है, परंतु आपको बता दें कि AIIMS प्रशासन ने Media Group पर भेजे गए जवाब में यह नहीं बताया कि निकाला गया कर्मचारी कैंटीन में कैसे पहुंचा.
AIIMS प्रशासन ने नहीं उठाया सख्त कदम
Video देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कैंटीन में प्रतिदिन ऐसे ही आलू को जूतों से कुचलकर धोया जाता है. क्योंकि Video में किसी के साथ जबरदस्ती होने की कोई बात नहीं दिखाई देती है. AIIMS जैसे बड़े Hospital में ऐसी लापरवाही हैरान कर देने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रशासन की तरफ से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इससे ऐसा लगता है जैसे प्रशासन को यह बात पहले से ही पता थी कि उनकी कैंटीन में आलू को जूतों से कुचलकर धोया जाता है. क्योंकि प्रशासन ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आगे ऐसी घटना न हो, उसके लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा.
एम्स रायबरेली में जूतों से कुचले जा रहे आलू pic.twitter.com/7RT8FT27Qe
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) April 7, 2023