Petrol Pump वाले की मशीन बार- बार लेती है झटके, तो आपके साथ हो रहा है गोलमाल
नई दिल्ली :- आए दिन Petrol तथा Diesel के भाव आसमान छू रहे हैं. कई शहरों में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से भी अधिक दामों में बिक रहा है. इससे आम जनता बहुत ज्यादा परेशान है. जरा सोचिए इतना महंगा Petrol तथा डीजल खरीदने पर भी यदि आपको ज्यादा दाम में कम डीजल या पेट्रोल मिले तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, आजकल पेट्रोल पंप पर इस प्रकार की ठगी होती है. उदाहरण के लिए यदि Petrol Pump कर्मी आप से 2 लीटर पेट्रोल के पैसे लेता है, परंतु आपको पूरा 2 लीटर पेट्रोल नहीं बल्कि उससे कम Petrol देता है तो आपको बुरा लगना व गुस्सा आना स्वाभाविक है. आपके साथ कभी पेट्रोल पंप पर ऐसा धोखा न हो इसके लिए आपको सावधानी से काम लेना चाहिए.
लोगों को होती है गलतफहमी
जब कभी आप Petrol Pump पर Petrol लेने जाते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि पेट्रोल पंप कर्मी वाहन में पेट्रोल भरते समय बार- बार Nozzle Knob को दबाता रहता है. ऐसे में कई लोगों को संदेह हो जाता है कि वह पेट्रोल पंप कर्मी उनके साथ ठगी कर रहा है. इसके विपरीत यदि Petrol Pump कर्मी पेट्रोल भरे जाने पर नोजल को वाहन में लगाकर छोड़ देता है तब लोगों को लगता है कि अब उनके वाहन में Fuel सही से भरा जा रहा है, परंतु ऐसा नहीं होता है. यह आपकी गलतफहमी है कि नोजल को बार- बार दबाने से आपके वाहन में कम Petrol भरा जाता है.
बार- बार नोजल दबाने से क्या होता है ?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब पेट्रोल पंप कर्मी Petrol भरते वक्त बार- बार नोजल को दबाता है, तब वह पेट्रोल पंप Machine से आ रहे Pressure को Control कर रहा होता है. यदि पेट्रोल मशीन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ नहीं है तो Nozzle को बार- बार दबाने से पेट्रोल कम या ज्यादा नहीं भरा जाता है. अतः नोजल को बार- बार दबाने का पेट्रोल के कम ज्यादा होने से कोई संबंध नहीं है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.