Hanuman Ji के इस मंदिर में व्हाट्सएप पर लगाई जाती है अर्जी, घर बैठे ही पूरी होती है हर मनोकामना
ज्योतिष शास्त्र :- भारत में Hanuman जी का एक ऐसा निराला मंदिर है, जहां लोग अत्यंत Modern तरीके से अर्जी लगाते है. हनुमान जी का यह मंदिर भोपाल में स्थित है. इस मंदिर में पिछले कई सालों से भगत पर्ची पर लिखकर हनुमान जी को अर्जी लगते थे. परंतु बदलते टाइम के साथ Technology आ जाने से अब लोगों ने इस मंदिर में Mobile के जरिए भी अर्जी लगाना शुरू कर दिया है.
WhatsApp पर लगती है हनुमान जी को अर्जी
भोपाल में स्थित हनुमान जी के इस मंदिर का नाम नेहरू नगर में अर्जी वाले हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी इस मंदिर में अर्जी लगाता है उसकी सभी मनोकामनाएं हनुमान जी पूर्ण कर देते हैं. जो लोग यहां आस- पास रहते हैं वह कागज पर लिखकर अर्जी लगाते हैं. इसके साथ ही जो लोग मंदिर के आसपास नहीं, अपितु दूर- दराज विदेशों में रह रहे हैं, वो लोग WhatsApp पर भी अपनी अर्जी लगा सकते हैं.
अर्जी लगाने से होती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण
कुछ मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि यहां अर्जी लगाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. आपको बता दें कि इस मंदिर में सबसे ज्यादा अर्जियां छात्र – छात्राएं लगाते हैं. मंदिर के पुजारी मनोकामना मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी के चरणों में रख देते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
नारियल में बांधते हैं अर्जी
मंदिर के पुजारी जी ने बताया कि यहां पहले चिट्ठियों तथा पत्रों के द्वारा एक नारियल के साथ बांधकर अर्जी लगाई जाती थी. परंतु आज के समय में दूर- दराज इलाकों में रहने वाले लोग Mobile Phone के माध्यम से भी अपनी मनोकामना लिखकर भेजते हैं. इसके लिए मंदिर के पुजारी द्वारा एक WhatsApp नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. इस नंबर पर सभी लोग अपनी समस्याएं लिख कर भेजते हैं.
मंदिर में अर्जी के लिए WhatsApp नंबर
हनुमान जी के मंदिर में अर्जी लगाने के लिए मंदिर संस्थान की तरफ से 7003353288 व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया गया है. इस नंबर पर आप अपनी मनोकामना लिखकर WhatsApp कर सकते हैं. यहाँ अर्जी लगाने से घर बैठे ही श्रद्धालुओ की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.