ऑटोमोबाइल

Top-10 Safest Car: सेफ्टी के मामले में इन कारों के आगे महंगी- महंगी कार भी फेल, ये है देश की 10 सबसे सुरक्षित कारें

ऑटोमोबाइल :- आज के समय में हर कोई अपना Personal Vehicle खरीदना चाहता है. आज के समय में लोग सस्ता वाहन खरीदने के साथ- साथ उसकी Safety Rating भी जरूर चेक करते हैं. आजकल Safety को लेकर लोग बहुत Alert रहते हैं. यदि आप भी कोई ऐसी कार देख रहे हैं जो आपके लिए एकदम सुरक्षित हो तो आज हम आपके लिए देश की Top- 10 सुरक्षित कारों की जानकारी लेकर आए है. तो चलिए आपको बताते हैं कि सुरक्षा के मामले में भारत की टॉप 10 कारें कौनसी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mahindra Scorpio

Volkswagen Virtus

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Testing Agency Global NCAP ने इस कार को Safety Testing में 5 – Star Rating दी है. Volkswagen Virtus कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.47 लाख रुपए है.

Skoda Saliva

Skoda Saliva Car को Testing Agency Global NCAP ने 5- Star Safety Rating दी है . जानकारी के लिए आपको बता दें कि सेफ्टी को Consider करते हुए Skoda Saliva  एक अच्छा Option है. इस कार की शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपए है .

Volkswagen Taigun

इस कार को भी ग्लोबल एनसीएपी ने 5 Star Safety Rating दी है. Volkswagen Taigun कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपए है.

Skoda Kushaq

इसका Car भी ग्लोबल NCAP  से सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार रेटिंग मिली है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.59 लाख रुपए है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Mahindra Scorpio N

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह महिंद्रा की बहुत ही दमदार तथा Popular XUV Car है. इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से 5 Star Safety Rating हासिल है.  Mahindra Scorpio N की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए Ex -Showroom है.

Safety के मामले में Top – 10 कारें

भारत की टॉप 10 कारों में महिंद्रा XUV 300 तथा महिंद्रा एक्सयूवी 700 शामिल है. इन दोनों की कारों को Safety के मामले में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Top – 10 सुरक्षित कारों में टाटा की 3 कारे – Tata Punch, Tata Altroz तथा Tata Nexon भी शामिल है. इन तीनों कारों को भी ग्लोबल एनसीएपी से फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. इन सभी कारों में सबसे सस्ती कार Tata Punch है. Tata Punch की शुरुआती कीमत केवल 6 लाख है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button