नई दिल्ली :- 2016 में हुई नोटबंदी के बाद पूरे देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों से जुडी कई प्रकार की खबरें आती रहती हैं. यदि उस वक़्त किसी कारण आप अपने 500 और 1000 रुपये के नोटों को नहीं बदल पाए थे तो अब आपके पास में एक और अवसर है. RBI (Reserve bank of India) की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. आपके पास अभी भी अपने घर में पुराने नोट रखे हैं तो आपको इस बारे में जरूर पता होना चाहिए.
Viral हो रहा है एक लेटर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का एक Letter सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इस लेटर में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बदलने के बारे में कुछ जानकारी दी गई है. पत्र में दावा किया गया है कि RBI ने विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय डिमॉनेटाइज्ड करेंसी नोट को Exchange करने की सुविधा क़ी अवधि में बढ़ोतरी कर दी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
PIB ने किया Fact Check
जब इस पोस्ट क़ी सच्चाई जानने के लिए जाँच क़ी गई तो गंभीरता को देखते हुए प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम (PIB Fact Check) ने इस मामले की जांच-पड़ताल की. इसके बाद इसका असली सच बाहर आया. PIB क़ी तरफ से इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया गया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, विदेशी नागरिकों के लिए 500-1000 के पुराने नोट की एक्सचेंज करने की सुविधा को और आगे बढ़ाने का दावा बिल्कुल फर्जी है. PIB का कहना है कि यह पोस्ट बिल्कुल Fake है.
2017 में खत्म हो चुकी है Service
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे को लेकर Tweet करते हुए बताया गया कि विदेशी नागरिकों के लिए इंडियन डिमोनेटाइज करेंसी नोटों को बदलने की Service 2017 में खत्म हो गई है. 500 और 1000 के नोटों के बदलने को लेकर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.