काफी महंगा बिकता है ये 10 रुपये का मोर वाला नोट, एक झटके में बना सकता है लखपति
नई दिल्ली :- आज के टाइम में अगर आपको कोई ₹10 दे और बोले कि यह ₹10 आपके लिए बहुत बड़ी रकम है तो क्या आप उसकी बात पर विश्वास करेंगे. जी हां, ऐसी ही एक खबर में इन दिनों ₹10 के नोट काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस ₹10 के नोट की खास बात यह है कि यह नोट काफी पुराना है और इसके पीछे एक मोर की आकृति बनी हुई है. इस ₹10 की कीमत हजारों रुपए में है यह नोट एक आम नोट नहीं है.
₹10 के नोट के बदले मिल सकते हैं हजारों रुपए
आपने देखा होगा कि हर देश की कोई न कोई करेंसी जरूर होती है. इस Currency की सहायता से ही देश में लेनदेन की प्रक्रिया को आसान किया जाता है. समय-समय पर हर देश अपनी करेंसी में कुछ Update भी करते रहते हैं. भारतीय करेंसी में भी बहुत बार अपडेट देखने को मिला है. भारत में कुछ नोट और सिक्के ऐसे भी हैं जिनकी कीमत उनकी असली Value से काफी ज्यादा है. आज हम आप सबको ऐसे ही ₹10 के नोट के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसकी कीमत हजारों रुपए है.
₹10 का नोट बटोर रहा है काफी सुर्खियां
दरअसल इन दिनों एक ₹10 का नोट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस नोट की खास बात यह है कि यह बहुत ही पुराना है और इसके पीछे एक मोर की आकृति है. इस मोर वाले नोट की कीमत आज हजारों रुपए में है. इन नोटों को बाजार में बहुत कम देखा जा रहा है. यह नोट आप को अमीर बना सकता है. अगर आपके पास भी मोर वाला ₹10 का नोट है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है और यह आपको अच्छी कमाई करवा सकता है.
सीरियल नंबर हुआ यूनिक तो और भी ज्यादा महंगा होगा ₹10 का नोट
अगर आपके पास मोर वाला ₹10 का नोट है और इसका सीरियल Number भी काफी बेहतर है तो इस नोट की कीमत और भी ज्यादा हो जाएगी. मसलन अगर इस नोट के सीरियल नंबर में 786 नंबर है तो इसकी कीमत बढ़ जाएगी और अगर सीरियल नंबर कुछ इस तरह हो जो बिल्कुल सामान्य नहीं है तो इसकी वैल्यू और भी ज्यादा होगी. इस तरह के ₹10 के नोट की कीमत ₹40000 से लेकर लाखों रुपए तक हो सकती है.
Online हो सकती है इस नोट की बिक्री
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई नोट है तो आप ऑनलाइन इस नोट को कहीं पर भी Sale कर सकते हैं. Ebay, Quikr, Coin bazaar यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन नोटों को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है.