Haryana News Today: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले, कोरोना के लिए तैयार है हम, हर जिले मे RTPCR लैब तैयार
रोहतक :- कोरोना जब पहली बार देश में आया था तो लोगों का घरों से बाहर निकलना तक बंद हो गया था. करीब 1.5 या 2 वर्ष बाद लोगों को कोरोना से राहत मिली ही थी कि एक बार फिर Corona ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. हरियाणा में भी आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि चिंता करने की बात नहीं है राज्य सरकार ने Corona से निपटने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
प्रत्येक जिले में बनाई जाए RTPCR लैब
रोहतक में पत्रकारों से हुई वार्तालाप के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में RTPCR लैब लगाई गई है. हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां पर RTPCR लगाई गई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने कोरोना के बदलते स्वरूपों की म्यूटेशन जानने के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग मशीनें भी लगाई हुई है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कोरोना के नए वैरीएंट से डरे लोग
अनिल विज ने कहा कि कोरोना का यह नया वैरीएंट बहुत ही माईल्ड है ज्यादा घबराने की बात नहीं है, लेकिन फिर भी 100 से अधिक लोगों की भीड़ में जाने से पहले Mask जरूर लगा ले. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को Corona को लेकर पूरे देश में मॉक ड्रिल भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक Corona के लगभग 750 से अधिक मरीज आ चुके हैं जिसमें से 25 अस्पताल में है और बाकी घर पर रहकर ही इलाज करवा रहे हैं. इसके अलावा अपराधों से संबंधित सवाल पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपराधों पर रोक लगाने के लिए डायल 112 शुरू किया है, इस बार Call करने के बाद केवल 8 मिनट में पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच जाती है.
राहुल गांधी को हो गया अडानिया Fever
पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी बार- बार अडानी- अडानी करते रहते हैं, लगता है उन्हें अडानिया नामक Fever हो चुका है. वहीं जब BJP और JJP के संबंधों को लेकर सवाल पूछे गए तो अनिल विज ने कहा कि BJP और JJP का गठबंधन काफी मजबूत है. दोनों पार्टिया आपस में विचार विमर्श करने के बाद ही कोई अहम निर्णय तक पहुंचती हैं. दोनों पार्टियां विचार विमर्श और सहयोग के द्वारा प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है.