Haryana Weather News: हरियाणा मे बदला मौसम का मिजाज, 15 के बाद फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
चंडीगढ़ :- बेमौसम हुई बरसात तथा ओलावृष्टि के बाद अब हरियाणा प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलते दिखाई दे रहे हैं. आने वाले दिनों में राज्य के Temperature में बढ़ोतरी होने वाली है. यानि आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के अध्यक्ष का बयान
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एम एल खिचड़ ने कहा कि अब प्रदेश में गर्मी आने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन दिनों दिन के तापमान में वृद्धि की संभावना भी बताई गई है.
11 से 13 अप्रैल रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 11 से 13 अप्रैल के बीच में हल्के बादल तथा सतही हवा चलने की संभावना है, परंतु फिर भी मौसम गर्म ही रहेगा. आने वाले दिनों में गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
बदलेंगे मौसम के मिजाज
मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि 15 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम करवट लेने वाला है. बीते दिनों राज्य के अधिकतर हिस्सों मे बारिश तथा ओलावृष्टि देखने को मिली थी. इसे किसानों का अत्यधिक नुकसान हुआ था. परंतु वर्तमान समय में मौसम साफ होने के कारण सभी किसान गेहूं तथा सरसों की कटाई तथा कढ़ाई में लगे हुए हैं. बीते दिनों हुई बेमौसम बरसात के कारण किसान आशंकित है एवं जल्द से जल्द अपना खेत का कार्य पूरा करने में लगे हुए हैं.