CNG Price: सरकार के इस आदेश ने पलट दिया सारा गेम, अब देश में CNG- PNG को लेकर लागू होगा अमेरिका-रूस वाला फॉर्मूला
नई दिल्ली :- घरों में खाना बनाने के लिए CNG गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जाता है. हालांकि, आजकल गैस सिलेंडर के अलावा पाइप लाइन का भी उपयोग किया जाने लगा है. इन गैसों की बढ़ती कीमत (CNG Price) का सीधा प्रभाव लोगों की जेब पर देखने को मिलता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब केंद्र सरकार CNG तथा PNG की कीमतें तय करने के लिए एक नया Formula लेकर आई है. इस नए फार्मूले के आ जाने से हर महीने गैस की कीमतों में बदलाव होंगे. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सरकार गैस की कीमतों (CNG Price) में बदलाव करने के लिए कौन सा नया Formula लेकर आई है.
रूस तथा अमेरिका का फार्मूला
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब भारत देश में भी PNG तथा CNG की कीमतें अमेरिका तथा रूस में उपयोग किए जा रहे Formula की तर्ज पर ही लागू की जाएगी. इस Formula की सिफारिश पारीख कमेटी ने की है. आपको बता दें कि पारीख कमेटी की सिफारिशों को Cabinet ने भी मान लिया है.
पारीख कमेटी की सिफारिश
आपको बता दें कि पारीख कमेटी की सिफारिश में कहा गया था कि एडमिनिस्टर्ड प्राइजिंग मेकैनिज्म ( APM ) के अंतर्गत गैस कीमतों को इंडिया क्रूड बास्केट से जोड़ दिया गया है. इससे हर महीने गैस की कीमतों में बदलाव होगा तथा क्रूड की कीमतों के हिसाब से उनमें बदलाव आएगा. कमेटी ने सिफारिश की थी कि यह Formula अगले 2 साल तक लागू रहे तथा इसके बाद 50 फ़ीसदी तक इसे बढ़ाया जाए. ऐसा करने से CNG की कीमतों में बहुत अधिक तेजी से बढ़ोतरी नहीं होगी, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
PNG की कीमतों में बदलाव
आपको बता दें कि CNG तथा PNG की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. CNG तथा PNG की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इसका लाभ सभी ग्राहकों को मिला है. ऐसे में रूस तथा अमेरिका में Use होने वाले Formula को लागू करने से सभी लोग अपने बजट के According गैस खरीद पाएंगे तथा इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे.