ऑटोमोबाइल

Upcoming Bike: पल्सर के छक्के छुड़ाने आ रही है नई Hero Xtreme 160R, टेस्टिंग करते नजर आये खूबसूरत फोटो

ऑटोमोबाइल्स :- जल्द ही Hero Xtreme 160 R का New Version Market में Launch होने वाला है. आपको बता दें कि इस मॉडल को पिछले साल अक्टूबर में पहली बार Testing के समय देखा गया था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस New Uprated Bike की साल के अंत में शुरुआत हो सकती है. इससे पहले Pulsar तथा अपाचे दोनों Bikes को भी अपडेट किया गया था . Updation के बाद New Generation Hero Xtreme 160 R Bike में नए कलर ऑप्शन तथा कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की भी संभावना है. आपको बता दें कि इस Bike की Profile Sporty है. हालांकि,  इसके Design में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं. कुछ प्रीमियम हार्डवेयर और नए फीचर एक्सट्रीम 160 R को विशेष बनाते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hero Xtreme Bike

Hero Xtreme 160 R अपडेटेड फीचर्स

आपको बता दें कि अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम 160 आर में ऑल एलईडी लाइटिंग तथा एडजेस्टेबल ब्राइटनेस के साथ एक इनवर्टर एलसीडी कंसोल भी मिलता है. इसमें पांच ब्राइटनेस Level है,  जिसे Users अपनी आवश्यकता के अनुसार Select कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको इसमें एलसीडी पैनल गियर पोजीशन इंडिकेटर भी मिलता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार New Generation Hero Xtreme 160 R को अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि New Generation Hero Xtreme 160 R कुछ नई कनेक्टिव फीचर से लैस हो सकती है. वर्तमान समय में इस बाइक के साथ दिए जाने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स में लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, Vhicle स्टार्ट Alert, जिओ फैंस अलर्ट, हीरो लोकेट, टो अवे अलर्ट , Driving Score  तथा ट्रिप एनालिसिस आदि शामिल है.

Hero Xtreme 160 R Engine 

आपको बता दें कि आने वाली हीरो एक्सट्रीम 160 आर में ज्यादा माइलेज मिलने की Possibility है. वर्तमान समय में यह 163 cc एयर कूल्ड मोटर से लैस है जो मैक्सिमम 15.2 PS की पावर तथा 14 Nm का Peak टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5 -Speed कंटेंट में गियर Box से जोड़ा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि नई हीरो एक्सट्रीम 160 आर एक बेहतर एक्सीलरेशन के साथ – साथ बढ़िया माइलेज भी देगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Hero Xtreme 160 R कीमत

Updated हीरो एक्सट्रीम 160 आर की कीमत मे थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. फिलहाल के समय में इसकी कीमत  1.18 लाख से शुरू होकर 1.3 लाख रुपये तक है. आपको बता दें कि मार्केट में कंपनी के 4 वैरीअंट ऑफर है. जानकारी के लिए आपको बता दीजिए पल्सर न 160 में थोड़े दिन पहले ही यूएसडी फोकस के साथ अपडेट किया गया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है जबकि टीवीएस अपाचे 160 की एक्स Showroom  कीमत 1.18 लाख रुपए से 1.23 लाख रुपए तक है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button