Haryana Corona Case Today: हरियाणा की CM सिटी में कोरोना से मौत, एक्टिव मरीजों में टॉप 5 में पंहुचा हरियाणा (11 April 2023)
चंडीगढ़ :- हरियाणा में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण जानलेवा होने लगा है. पिछले 24 घंटों में 4715 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 325 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई. इन दिनों एक बार फिर से भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में Active केसों की संख्या (Haryana Corona Case Today 11.04.2023) अब बढ़कर 1905 हो गई है. Haryana में कोरोना संक्रमण की नई लहर में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 10000 से ज्यादा लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले (Haryana Corona Case Today 11 April 2023)
हरियाणा में कोरोनावायरस को लेकर गुरुग्राम में हालात काफी खराब है. यहां सबसे ज्यादा संक्रमित मामले मिल रहे हैं पिछले 24 घंटों में हरियाणा के गुरुग्राम में 161, पंचकूला में 32, फरीदाबाद में 44, हिसार में तीन, अंबाला में आठ आदि अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित के मामले मिले. हरियाणा की पॉजिटिविटी दर 8.8% रिकॉर्ड की गई है, यह अब तक की सबसे ज्यादा दर है. बता दे कि सूबे के 8 जिले ऐसे सिलेक्ट किए गए हैं जिनकी पॉजिटिविटी दर 10 परसेंट से भी ज्यादा है. यमुनानगर में सप्ताहिक संक्रमण दर 42.39%, गुरुग्राम में 24.09, आदि प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है. ताजा जानकारी के अनुसार एक्टिव मरीजों में हरियाणा देश में टॉप 5 में पंहुचा पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लिया सुविधाओं का जायजा
हरियाणा के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना की तैयारियों को लेकर 2 दिन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. पहले दिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में दूसरे राज्यों से भी मरीज आ रहे हैं, खासकर पर गुरुग्राम और फरीदाबाद में दिल्ली से मरीज आ रहे है. आप इस पोस्ट में Haryana Corona Case Today 11 April 2023 पढ़ रहे है. पिछली बार भी बाहर से काफी मरीज हरियाणा में आए थे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.