Aman Gupta Biography in Hindi: कभी बैंक से भी नहीं मिला पाया था लोन फिर महेनत से एक ही साल में छापे 500 करोड़, जाने Boat के मालिक अमन गुप्ता का जीवन परिचय
नई दिल्ली, Aman Gupta Biography in Hindi :- साल 2021 में अपने शो के एपिसोड के साथ उन्होंने देशभर में काफी चर्चाएं बटोरी. इनके शो Shark Tank India के दूसरे सीजन ने भी दर्शकों के दिलो में अपनी अलग छाप छोड़ी. इस शो के पहले सीजन ने तो दर्शकों के दिलों पर राज किया ही था, दूसरे सीजन को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. आज की इस खबर में हम आपको बिजनेसमैन Aman Gupta के बारे में डिटेल जानकारी देंगे कि वह कैसे आज boAt कंपनी के डायरेक्टर बने. बता दे कि boAt कंपनी के ईयर फोन Market में मिलते हैं, जो दर्शकों की डिमांड में हमेशा बने रहते हैं.
Aman Gupta Birth
दिल्ली के रहने वाले अमन गुप्ता का जन्म सन 1984 दिल्ली में हुआ था. यह पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे, इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल और ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की. इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए इन्होंने केलॉग ग्रैजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यूएसए से की. यह शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी रखते थे. इनका बचपन से सपना था कि इन्हें एंटरप्रेन्योर बनना है. इसीलिए इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय, फिर ICAI उसके बाद अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की. भारत की लीडिंग ऑडियो प्रोडक्ट कंपनी boAt के अमन गुप्ता संस्थापक है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Aman Gupta ने इस प्रकार की अपने करियर की शुरुआत
उद्यमी अमन गुप्ता ने मार्च 2003 में City में बतौर असिस्टेंट मैनेजर अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने एडवांस टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड की सह स्थापना की और साल 2005 से मार्च 2010 के बीच उन्होंने बतौर सीईओ के रूप में भी कार्य किया. जैसे ही साल 2011 आया इनके जीवन में एक नया मोड़ आ गया. इन्होंने KMPG पीजी में सीनियर मैनेजमेंट कंसलटेंट के रूप में 2012 तक अपनी सेवाएं दी. आप सभी लोगों ने इन्हें शार्क टैंक शो में भी बतौर जज के रूप में देखा होगा.
अमन ने समीर मेहता के साथ मिलकर नवंबर 2013 में इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की.यह ब्रांड Boat की मूल कंपनी है अमन कंपनी के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर है. बता दें कि बोट अपने ग्राहकों के लिए ऑडियो इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं जैसे हेडफोंस, हेडसेट, स्मार्ट वॉच, स्पीकर और कई अन्य तरह की पहनने वाली वस्तु को बनाने का काम करती है. कंपनी ने कम ही सालों में काफी तरक्की हासिल की है. इसे भारत के टॉप 5 पहनने योग्य ब्रांडो में गिना जाता है. अमन गुप्ता के हार ना मानने वाले रवैया और उनकी असफलताओं से मिली सीख ने ही आज उनको इस मुकाम पर पहुंचाया है. अमन गुप्ता एक रियलिटी प्रोग्राम के जज भी थे. उम्मीद है अब तक आपको Aman Gupta Biography in Hindi पसंद आ रही होगी.
बता दे कि Shark Tank India रियलिटी प्रोग्राम है, जो अमेरिका के एक प्रोग्राम से अभिप्रेरित है. अमन गुप्ता को इस रियलिटी शो के जज के रूप में काफी पॉपुलर की हासिल हुई थी.साल 2016 उनके करियर के लिहाज से काफी बढ़िया रहा. उन्होंने इस साल अपने सपनों को उड़ान देने की दिशा में कार्य किया और समीर मेहता के साथ मिलकर BoAt की स्थापना की और वर्तमान में अमन गुप्ता boAt के सीएमओ के रूप में कार्य कर रहे हैं. बता दे कि boAt भारत की एक लीडिंग ऑडियो कंपनी है, जो फैशनेबल ऑडियो प्रोडक्ट का कारोबार करती है. कंपनी ने शुरुआती 2 साल ईयर फोन, हेडफोन, स्पीकर आदि में ही कार्य किया. अगर आपको Aman Gupta Biography in Hindi पसंद आ रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.
Aman Gupta Biography in Hindi
- Real Name : Aman Gupta(Founder of the famous BoAt and Shark Tank India (1 & 2) judges)
- Aman Gupta Profession : Interpreneur and Investor
- Aman Gupta Birth : 1982
- Aman Gupta Present Age : 40- 41 years (2023)
- Aman Gupta Birthplace : Delhi, India
- Aman Gupta Citizenship : Indian
- Aman Gupta Hometown : Delhi, India
- Aman Gupta School Name : Delhi Public School , RK Purmi
- Aman Gupta College Name : Delhi University (Bachelor of Commerce), ECE to CA, Indian School of Business and Finance, MBA from
- Educational Qualification CA and MBA
- Aman Gupta Hobbies: Sports and Writing
- Aman Gupta Height : 5 feet 10 inches
- Aman Gupta Weight : 80 Kg
- Aman Gupta Eye Color : Black
- Aman Gupta Hair Color : Black
- Aman Gupta Religion : Hindu
- Aman Gupta Father’s Name : Neeraj Gupta
- Aman Gupta Mother’s Name : Jyoti Kochhar Gupta
- Aman Gupta Brother’s Name : Anmol Gupta
- Aman Gupta Wife’s Name : Priya Dagri
- Aman Gupta Daughter Name : Mia Gupta and Adah Gupta
- Aman GuptaTV Show : Shark Tank India Season 2 (2022), Season 2 start date December 2022
Aman Gupta Net worth
अमन गुप्ता किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है, चाहे वह इंडिया के अंदर हो या इंडिया के बाहर हो. वैसे तो इनकी तरफ से नेटवर्थ को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. यदि इनकी अलग-अलग साइट पर संपत्ति की जानकारी इकट्ठा की जाए, तो अमन गुप्ता की नेटवर्थ लगभग 300 करोड रुपए के आसपास बताई जाती है. बता दें कि उनकी कमाई का प्रथमिक स्त्रोत उनके करियर पर डिपेंड करता है. वह boAt के को- फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एक उद्यमी, एक बेहतरीन व्यापार पूंजीपति है. वही अमन गुप्ता की इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और वह सोशल मीडिया के प्रमुख बने हुए हैं. साल 2017 से 2018 उनके लिए काफी अच्छा रहा था उनकी बिक्री 27 करोड़ रूपये से बढ़कर 108 करोड रुपए तक हो गई थी. आप Aman Gupta Biography In Hindi read कर रहे है.
अमन गुप्ता पुरस्कार और उपलब्धियां
- बिजनेसवर्ल्ड युवा उद्यमी – 2019
- उद्यमी भारत टेक 25 – 2019
- सुपर 30 सीएमओ – 2020
- वर्ष का उद्यमी – 2020
- व्यापार की दुनिया में 40 अंडर 40 अचीवर्स – 2020
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर – 2021
- दुनिया के शीर्ष 5 पहनने योग्य ब्रांड – 2020
- इकोनॉमिक्स टाइम्स की 40 अंडर 40 लिस्ट – 2021
Question 1) Aman Gupta की Net Worth कितनी है?
Answer : 300 करोड़ रूपये के आस पास.
Question 2) Aman Gupta का जन्म कब हुआ था?
Answer : अमन गुप्ता का जन्म 1982 में हुआ था.
Question 3) Aman Gupta की Wife का क्या नाम है?
Answer : प्रिया डागर.