मंडी भाव

Haryana Sarso Bhav Today (04 August 2023): हरियाणा की मंडियों में सरसो का रेट, हरियाणा में सरसों का आज का रेट

चंडीगढ़, Haryana Sarso Bhav Today 04 August 2023:- इस साल भारत वर्ष में सरसों की फसल को ओलावृष्टि की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इसी प्रकार हरियाणा में भी बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की सारी मेहनत खराब कर दी. जहां फसलों (Today Sarso Price In Haryana) की पैदावार देखकर किसान काफी खुश दिखाई दे रहे थे, बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की सारी खुशी खत्म कर दी. बारिश की वजह से किसानों की पूरी मेहनत खराब हो गई. पिछले साल भी किसानों को सरसों की फसल के काफी उच्चतम दाम मिले थे. इस वजह से अधिकतर किसानों ने अबकी बार भी सरसों (Haryana Sarso Bhav Today) की फसल उगाने का ही फैसला लिया था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Haryana Sarso Bhav Today
Haryana Sarso Bhav Today

 

हरियाणा में आज 04 August 2023 को सरसों का मंडी भाव

प्रमुख अनाज मांडिया Sarso Rate (प्रति क्विंटल)
हरियाणा के सिरसा में सरसों का भाव 4840/- से 5510/- तक
हरियाणा के हिसार में सरसों भाव 4640/- से 5540/- तक
हरियाणा के आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 4930/- से 5530/- तक
हरियाणा के रेवाडी में आज का सरसों का भाव 4820/- से 5520/- तक
हरियाणा के ऐलनाबाद में सरसों का भाव आज का 4730/- से 5560/- तक
हरियाणा के जयपुर में सरसों का रेट 5110/- से 5530/- तक
राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज सरसों का भाव 5150/- से 5550/- तक
राजस्थान के मेड़ता शहर में सरसों का भाव 5220/- से 5530/- तक
राजस्थान के जोधपुर में सरसों का भाव 5010/- से 5520/- तक
राजस्थान के चिडावा में सरसों भाव 5140/- से 5530/- तक
उत्तर प्रदेश के इटावा में सरसों का भाव 5050/- से 5550/- तक
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज का सरसों का भाव 5070/- से 5530/- तक
उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडी में सरसों का भाव आज का 4840/- से 5520/- तक
उत्तर प्रदेश के बरेली मंडी में सरसों का रेट 4930/- से 5510/- तक
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज सरसों का भाव 4670/- से 5520/- तक
मध्य प्रदेश के काला कैलारस में सरसों का भाव 5270/- से 5560/- तक
मध्य प्रदेश के बैतूल में सरसों का भाव आज का 5130/- से 5530/- तक
मुंबई मंडी में सरसों का रेट 5620/- से 5830/- तक
बिहार के चंपारण में सरसों का भाव आज का 8580/- से 9070/- तक

 

 

मंडी भाव से जुडी अन्य बड़ी खबरें

अक्टूबर नवंबर महीने में बोई जाती है सरसों की फसल 

इसी वजह से सरसों का भाव भी अभी तक Sarso MSP Haryana से ही कम चल रहा है. आज के समय में किसान सरसों की फसल बोने के लिए काफी उत्साहित होते हैं. इसकी दो प्रमुख वजह है जिनमें से पहली वजह यह है कि सरसों (Haryana Sarso Bhav Today) की फसल की खेती करने में काफी कम पानी की आवश्यकता होती है, वहीं दूसरी इसकी लागत भी काफी कम ही है. सरसों ( Today Sarso Price In Haryana) की फसल को रबी सीजन यानी कि November – December के महीने में बोया जाता है. वह March – April के महीने में काटा जाता है. अबकी बार मार्च महीने में हुई बरसात ने किसानों की सारी मेहनत खराब कर दी, अर्थात सरसों की सारी फसल खराब कर दी. इसी बीच किसानों को थोड़ी राहत देते हुए हरियाणा सरकार की तरफ से भी बयान जारी किया गया था.

सभी मंडियों में अलग अलग होता है सरसों का दाम 

हरियाणा सरकार ने कहा कि वह किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और साथ ही खराब हुई फसलों के बदले मुआवजा राशि देने की भी घोषणा की गई थी. आज की खबर में हम आपको सरसों का भाव (Haryana Sarso Bhav Today) क्या है.  इस बारे में डिटेल जानकारी देंगे. अबकी बार भारत में सरसों (Sarso Mandi Bhav In Haryana) का भाव एमएसपी पर 5450 रूपये प्रति क्विंटल रखा गया है. साथ ही आज हम आपको भारत की प्रमुख मंडियों में सरसों का क्या भाव है, इस बारे में भी डिटेल से जानकारी देंगे. बता दे कि सरसों का भाव सभी मंडियों में अलग-अलग रहता है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

जानिये भारत में पैदा होने वाली सरसों की कुछ किस्मों के बारे में

पूसा सरसों आर एच 30 :-  सरसों की इस फसल को हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान आदि क्षेत्रों के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है. सरसों (Today Mandi Bhav In Haryana) की यह किसम संचित और असंचित दोनों क्षेत्रों के लिए सबसे बढ़िया है. 130 दिन से 135 दिनों में फसल पक कर तैयार हो जाती है. (Haryana Sarso Bhav Today) अगर इसकी 17 से 20 अक्टूबर तक बुवाई कर दी जाए, तो 16 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टर तक उपज मिल सकती है. सरसों की इस किस्म में तेल की मात्रा लगभग 39% के आसपास होती है.

पूसा सरसो 27 :-  इस किस्म को भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र पूसा दिल्ली की तरफ से विकसित किया गया है. इसे अगेती बुवाई के लिए भी जाना जाता है, यानी कि आप तय महीनों से पहले भी इस किस्म की खेती कर सकते हैं. सरसों की यह किस्म में 125 दिनों 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है और इसमें तेल की मात्रा भी 38 से 45% तक होती है.

पूसा बोल्ड :- सरसों की यह किस्म राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली के इलाकों में अधिकतर पाई जाती है . सरसों की इस किस्म की फसलें 130 दिनों से 140 दिनों में कटाई के लिए बिल्कुल तैयार हो जाती है. इस किस्म की उत्पादन क्षमता 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टर है. इसमें तेल की मात्रा 42% तक होती है.

पूसा डबल जीरो सरसों 31 :- सरसों (Today Sarso Rate In Haryana) की यह किस्म राजस्थान,  पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में ज्यादातर पाई जाती है.  (Haryana Sarso Bhav Today) इस किस्म की सरसों 135 दिनों से 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म का 22 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन होता है और इसमें तेल की मात्रा लगभग 41% होती है.

राज विजय सरसों 2 :- सरसों की यह किस्म उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के इलाकों में आमतौर पर पाई जाती है. यह फसलें 120 दिन से 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. अक्टूबर में बुवाई करने के बाद 20 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार मिलती है,  इसमें तेल की मात्रा 37 से 40% के आसपास है.

इन वजह से हो सकती है सरसों के दाम में वृद्धि

  • अभी तक तो सरसों की कीमतों में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली है, क्योंकि फसल बारिश की वजह से भी खराब हुई है. धीरे – धीरे मंडी में नई फसलों की आवक शुरू हो रही है, सरसों के दामों में वृद्धि देखने को मिल सकती है.
  • सरसों के भाव (Haryana Sarso Bhav Today) में हो रही वृद्धि के पीछे का मुख्य कारण बाजार में आई सरसों (Sarso Mandi Rate In Haryana) की नई फसल को माना जा रहा है. बता दे कि वैसे तो सरसों का भाव 5050 रूपये प्रति क्विंटल है, परंतु नई फसल के आते ही सरसों का दाम 6 हजार से 7 हजार प्रति क्विंटल के आसपास भी जा सकता है.
  • भारत में साल 2023 में सरसों का काफी अच्छा उत्पादन रहा है,  पिछले वर्ष की तुलना में 7 से 8% अधिक सरसों का उत्पादन हुआ है. आगे आने वाली फसल में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.
  • सरसों की फसल में अनुकूल मौसम रहने की स्थिति में 10 से 15 पर्सेंट तक ज्यादा पैदावार होने की संभावना भी दिखाई दे रही है.
  • सरकार ने सरसों (Latest Mandi Bhav In Haryana) के दाम शुरुआत में ही 5 हजार रूपये से अधिक रखे हैं, इसी वजह से बड़े और समझदार किसानों ने सरसों को भंडारित करना शुरू कर दिया है. बाजार में कम सरसों के आने से भी इसके दामों में वृद्धि देखने को मिल सकती है.
  • रूस और यूक्रेन में हो रहे युद्ध के कारण अधिक मात्रा में सरसों के तेल की सप्लाई नहीं हो पाई. जिस वजह से अधिक मात्रा में तेल का स्टॉक बचा हुआ है.
  • इस बारे में जानकारी देना थोड़ा मुश्किल है कि भविष्य में सरसों के दाम (Haryana Sarso Bhav Today) कहां तक जा सकते हैं. अबकी बार किसानों को समर्थन मूल्य से भी ज्यादा मूल्य मिल रहा है. ऐसे में यह तो समय ही बताएगा कि सरसों के दाम (Sarso Mandi Rate) कहां जाकर रुकते है.

Haryana Sarso Bhav Today

  • Question 1) फसलों का MSP मूल्य कौन निर्धारित करता है ?

Answer : सरकार  की तरफ से हर साल रबी और खरीफ सीजन की फसलों का एमएसपी घोषित किया जाता है है. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) तय करता है. इस आयोग की तरफ से ही तकरीबन सभी फसलों के लिए दाम तय किए जाते है.

  • Question 2) हरियाणा में सरसों की फसलो की बुवाई कब की जाती है?

Answer : अक्टूबर – नवंबर के महीने में.

  • Question 3) सरसों की फसल कैसी फसल है ?

Answer : रबी की फसल.

  • Question 4) सरसों की फसल की कटाई कब की जाती है?

Answer : मार्च- अप्रैल के महीने में.

  • Question 5 ) हरियाणा में सरसों का MSP Price क्या है?

Answer : 5450 रूपये.

  • मंडी भाव की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

http://hsamb.org.in/

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button