बायोग्राफी

Khan Sir Biography in Hindi: ठेठ देसी अंदाज के दम पर यूट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर वन हैं खान सर, जानें खान सर का जीवन परिचय

नई दिल्ली, Khan Sir Biography in Hindi :- आज के मौजूदा समय में हर चीज इतनी महंगी हो गई है, चाहे फिर वह खाने पीने की चीजें हो या फिर शिक्षा लेना है. बढ़िया इंस्टिट्यूट से कोचिंग लेने के लिए हमें हजारों लाखों रुपए फीस के रूप में देने पड़ते हैं. वही हमारे भारत में एक ऐसे Sir भी हैं, जो चाहते हैं कि पैसों के अभाव में कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे. आज की इस खबर में हम आपको Khan Sir Patna के बारे में जानकारी देंगे. बता दें कि यह पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर के निर्देशक है. आज की खबर में हम आपको इनके जीवन से जुड़ी हुई तमाम प्रकार की जानकारी देंगे और कैसे आज यह इस मुकाम तक पहुंचे, इस बारे में भी जानकारी देंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khan Sir Biography in Hindi

Khan Sir Birth

खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. खान सर का पूरा नाम फैजल खान है, यह एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखते हैं. खान सर के पढ़ाने की सबसे ज्यादा खासियत इनकी बिहारी भाषा है, जो बेहद ही प्यारी है. वह विद्यार्थियों को इसी भाषा में मुश्किल से मुश्किल कांसेप्ट समझाते हैं. खान सर (Khan Sir Biography In Hindi) का जन्म दिसंबर 1993 में गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था. अब वह पटना बिहार में रहते हैं. उम्मीद है कि अब तक आपको Khan Sir Biography In Hindi पसंद आ रही होगी.

Khan Sir Family

Khan Sir के पिता एक रिटायर्ड आर्मी अफसर एवं इनकी माता एक ग्रहणी है. इनका एक बड़ा भाई है जो सेना में कमांडर के पद पर कार्यरत है. बता दें कि खान सर (Khan Sir Biography) के पिता आर्मी में अफसर थे,  इसी वजह से इनके मन में भी देश की सेवा का जुनून था इन्होंने NDA का एग्जाम भी पास किया हुआ है. किसी कारण वर्ष फिजिकल एग्जाम में यह Select नहीं हो पाए जिस वजह से इनका Indian Army में जाने का सपना अधूरा ही रह गया. भले ही यह फौज में ना गए हो, परंतु इनके अंदर देश की सेवा करने का इतना जुनून था कि इन्होंने सोचा कि वह किसी और माध्यम से देश की सेवा तो जरूर करेंगे. उन्होंने इस कार्य के लिए शिक्षण कार्य को चुना और बहुत कम Fees में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया.

खान सर पटना में GS Research Center के निर्देशक है वह अपनी शिक्षण शैली के वजह से ही काफी फेमस है. इनके यूट्यूब चैनल पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. सभी विद्यार्थी इन्हें काफी पसंद करते हैं. इनका चैनल शिक्षा के लिए एक नई क्रांति और एजुकेशन चैनल में एक बड़ा चैनल है. इनके यूट्यूब पर  20.7 मिलियन प्लस यूट्यूब सब्सक्राइबर है. यह बच्चों को बिहारी भाषा में पढ़ाते हैं, जिस वजह वजह से यह काफी मधुर दिखते हैं और यह हर विषय को बहुत अच्छे तरीके से समझाने के लिए जाने जाते हैं. कई लोग तो इन्हें अब्दुल कलाम टू के नाम से भी पुकारते हैं. अगर आपको  Khan Sir Biography In Hindi पसंद आ रही है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

khan sir biography in hindi

  • Khan Sir Full Name : Faizal Khan
  • Faizal Khan Nickname  : Khan Sir
  • Khan Sir Date of Birth : December 1993
  • Khan Sir Birth Place Gorakhpur, Uttar Pradesh
  • Khan Sir Hometown : Patna, Bihar
  • Khan Sir Profession : Teacher
  • Khan Sir : Nationality, Indian
  •  Khan Sir Age: 30 years
  • Khan Sir Religion : Islam
  • Khan Sir Marital Status: Engaged.
  • Khan Sir Length (Height) : 5 feet 5 inches
  • Khan Sir Weight : 65 – 70 Kg
  • Khan Sir Eye Color : Black
  • Khan Sir Hair Color : Black
  • Khan Sir College Name  : Allahabad University, Allahabad
  • Khan Sir Qualification : Bsc, Msc
  • Khan sir Net Worth: 50 Lakhs – 2.0 Crores
  • Khan Sir Youtube Channel Name : Khan GS Research Center

Khan Sir Education

खान सर सभी विद्यार्थियों को अपने अलग अंदाज में पढ़ाने की वजह से जाने जाते हैं. इन्होने शिक्षा जगत में अपनी शिक्षण शैली से एक अलग ही क्रांति लाई है. खान सर (Khan Sir Biography In Hindi) तो बच्चों को पढ़ाते हैं, पर अधिकतर लोग यह भी जानना चाहते हैं कि खान सर कितने पढ़े लिखे हैं. बता दे कि खान सर ने बीएससी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से और MSC तक पढ़ाई की हुई है. खान सर ने करंट अफेयर्स, जीके आदि पर उर्दू भाषा में भी किताबें लिखी हुई है. इन्हें एपीजे अब्दुल कलाम टू और मानचित्र के विश्लेषक के नाम से भी जाना जाता है.

यह वीडियो हुआ था काफी वायरल

खान सर ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा परिणाम के विश्लेषण का एक वीडियो बनाया था, जो वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में Khan Sir ने छात्रों के हक की लड़ाई के लिए आंदोलन करने तक के लिए कहा था, जो बिल्कुल भी गलत नहीं था. लेकिन छात्रों ने जो हिंसात्मक कार्यवाही की उसका जिम्मेदार खान सर को ठहराना बिल्कुल भी सही नहीं था. उम्मीद है कि अब तक आपको Khan Sir Biography In Hindi पसंद आ रही होगी.

Khan Sir Controversy

जब भी कोई व्यक्ति अपने जीवन में अच्छा काम करता है और तरक्की हासिल कर लेता है, तो कोई ना कोई उसे ऐसा भी मिलता है जो उसके पैर खींच कर उसे नीचे लाना चाहता है. खान सर भी उस समय विवादों में आ गए थे, जब उनके एक वीडियो के जरिए पाकिस्तान की एक पॉलीटिकल पार्टी तहरीक ए लव के पाकिस्तान की तरफ से एंटी फ्रांस प्रोटेस्ट को समझा रहे थे. इस रैली में कुछ बच्चे भी शामिल थे, जो खान सर पर भड़क गए और Video में यह सब कह रहे थे.

Khan Sir Married Life

इन दिनों Social Media पर खान सर का नाम काफी छाया हुआ है. वह चर्चाओं में बने हुए हैं. बता दे कि खान सर को उनके शिक्षण शैली की वजह से जाना जाता है. उनको पसंद करने वाले यह जानना चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड कौन है, उसका क्या नाम है. तो हम आपको बता दें कि खान सर कि कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है. इनकी मंगेतर एक डॉक्टर है, जो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ती है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Khan Sir Research Center के नाम से चलाते हैं सेंटर

खान सर बिहार की राजधानी पटना में एक काफी फेमस कोचिंग सेंटर चला रहे हैं. ये ऑफलाइन और ऑनलाइन ही है दोनों तरीके से बच्चों को शिक्षा देते हैं. इनके Coaching centre का नाम Khan GS Research Center Patna है. यहां पर बच्चों को लगभग सभी विषय की पढ़ाई करवाते हैं. इन्हें खास तौर पर मानचित्र विशेषज्ञय (Khan Sir Biography In Hindi) के नाम से जाना जाता है.

बंद करनी पड़ी थी ऑफलाइन क्लासेस भी

शुरुआत में जब इन्होंने इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत की थी, तो इतने बच्चे पढ़ने के लिए नहीं आते थे. मौजूदा समय की बात की जाए तो इनके हर एक बैच में 2000 प्लस स्टूडेंट पढ़ते हैं. साल 2020 किसी के लिए भी अच्छा नहीं रहा, कोरोना की वजह से लगभग पूरी दुनिया में ही लॉकडाउन लग गया था जिस वजह से सारा काम धाम बंद हो गया था. इसी वजह से खान सर को ऑफलाइन क्लासेस भी बंद करनी पड़ी थी. इसके बाद इन्होंने यूट्यूब पर Khan GS Research Center नामक युटुब चैनल शुरू किया और यहां पर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया. इस यूट्यूब चैनल के जरिए यह लगभग हर विषय की क्लास बच्चों को प्रोवाइड करवा रहे थे.

नाम मात्र फीस में पढ़ाते हैं बच्चों को

इनके देसी अंदाज में कोई भी टॉपिक समझाने के वजह से थोड़े ही समय में इनके चैनल पर 10 लाख लोग जुड़ गए, अब तो इनके यूट्यूब चैनल पर दो करोड़ के आसपास लोग जुड़ चुके हैं. इसके साथ-साथ खान सर एप्लीकेशन पर भी क्लास लेते हैं, इसमें तकरीबन 1 लाख लोग इसे पढ़ते हैं. यहां पर Khan Sir काफी कम फीस पर बच्चों को पढ़ाते हैं. अगर आपको  Khan Sir Biography In Hindi पसंद आ रही है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Some Unknown Fact About Khan Sir

  • खान सर खुद को हिंदुस्तानी कहलवाना पसंद करते हैं.
  • खान सर ने आवारा गायों के लिए गौशाला भी खोल रखी है.
  • अपने कॉलेज के दिनों से ही इन्हें छात्रों की हितों की आवाज उठाने के लिए जाना जाता है, इसी वजह से इन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा है.
  • खान सर सभी त्योहार सरस्वती पूजा, दुर्गा पूजा, रक्षाबंधन, ईद अपने छात्रों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाते हैं.
  • खान सर अनाथालय चलाते हैं, जिसमें उन्होंने अनाथ बच्चों को आश्रय दे रखा है

 

  • Question 1) खान सर का रियल नेम क्या है ?

Answer : खान सर का रियल नेम फैजल खान है.

  • Question 2) खान सर कहां के रहने वाले हैं?

Answer : खान सर का जन्म तो गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था, परंतु अब वह पटना बिहार में रह रहे हैं.

  • Question 3) खान सर किस वजह से फेमस है?

Answer : वह बिहारी अंदाज में शिक्षण शैली के लिए फेमस है.

  • Question 4) खान सर के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं.

Answer : 20.7 M

  • Question 5) खान सर का मोबाइल नंबर क्या है ?

Answer : उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी टीम का नंबर शेयर किया गया है, परंतु खान सर के नंबर के बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.

  • Question 6) khan Sir की नेटवर्थ कितनी है?

Answer : 2 करोड़ रूपये के आस- पास.

  • Question 7) khan Sir का इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक क्या है ?

Answer : https://www.instagram.com/khansirpatna_/?hl=en

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button