Sunroof Cars: ये है भारत की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, लिस्ट में KIA से लेकर Sonet भी शामिल
ऑटोमोबाइल :- यदि आप भी इन दिनों एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. हाल ही के कुछ सालों में भारत में कई कार निर्माताओं ने अपनी किफायती वाहनों में सनरूफ (Sunroof Cars) देना शुरू कर दिया है. आजकल अधिकतर लोगों को ऐसी ही कार खरीदनी है जिसमें सनरूफ हो. कुछ साल पहले तक भारत में सनरूफ केवल उन्हीं गाड़ियों में दिया जाता था जो काफी प्रीमियम वाहन होती थी. सनरूफ गाड़ी की Internal और External Look को काफी हद तक बेहतर कर देता है. आज की इस खबर में हम आपको उन गाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे, इनकी कीमत भी अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी कम है और आपको इनमें सनरूफ भी मिल रहा है.
Top -4 सनरूफ वाली SUV
Tata Nexon XM S Petrol
टाटा नेक्सॉन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में शामिल है. इस एसयूवी को कई शानदार फीचर और कॉन्बिनेशन के साथ बाजार में उतारा गया है. नेक्सॉन रेंज में सनरूफ के साथ आने वाला इसका सबसे किफायती वैरीअंट XM S एक पेट्रोल मॉडल है, जिसकी कीमत 9.40 लाख रूपये है.
Mahindra XUV 300 W6
यदि आप महिंद्रा की कारों के दीवाने हैं, तो भी आप अपने बजट में ही एक सनरूफ कार खरीद सकते हैं. हम मारुति एसयूवी 300 की बात कर रहे हैं, यह SUV सनरूफ के साथ आती है इसकी कीमत भी 10 लाख रूपये के आसपास ही है. यह SUV का सबसे किफायती वैरियंट है.
Kia Sonet HTK Plus Turbo IMT
किआ सोनेट यकीनन सबसे अच्छी और आकर्षक SUV है.यह एसयूवी सनरूफ के साथ आती है. सोनट का एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी वैरीअंट 10.49 लाख रूपये की कीमत में आता है सनरूफ वाली कार में यह सबसे किफायती वैरियंट है. यह एक शक्तिशाली टर्बोचार्जर इंजन और आईएमटी तकनीक के साथ आता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Hyundai i20 Asta
Hyundai आई20 एस्टा एक प्रीमियम हैचबैक है, जो सनरूफ के साथ आती है. आज की कारों की लिस्ट में यह गाड़ी सबसे किफायती है. इसकी कीमत भी महज 9 लाख रूपये के आसपास ही है. i20 वर्तमान में भारतीय बाजार में अपनी थर्ड जनरेशन मॉडल में है. सनरूफ का ऑप्शन ग्राहकों के बीच इस हैचबैक की डिमांड को काफी बढ़ा रहा है.