Vastu Shastra: रसोई में ये चीज़े गिरना होता है बेहद अशुभ, होते है मां लक्ष्मी के नाराज होने के संकेत
वास्तु शास्त्र :- हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. कुछ लोग Vastu में बहुत विश्वास करते हैं. वह अपने सारे काम वास्तु के हिसाब से ही करते हैं. नया घर बनाना हो या फिर घर में कोई समान रखना हो सब कुछ वास्तु के अनुसार होता है. किसी घर में यदि उन्हें पता चलता है कि वास्तु के अनुसार यह ठीक नहीं है तो उसे भी वह तुरंत ठीक करवा लेते हैं.
वास्तु ठीक न होने पर होंगी परेशानियां
वास्तु शास्त्र को शुभ और अशुभ परिणामों के लिए Main भूमिका निभाने वाला कहा जाता है. यदि आपके घर का वास्तु ठीक है तो आप खुश रहेंगे व आपको सारे सुख समृद्धि प्राप्त होंगी वहीं यदि आपके घर का वास्तु ठीक नहीं है तो आपको अनेक Problems झेलनी पड़ेगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
आपके हाथ से कुछ गिरना हो सकता है अशुभ
वास्तु शास्त्र में कई ऐसी सारी बातों का वर्णन किया गया है जो Future में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं की तरफ संकेत देती हैं. साथ ही इसमें मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने या फिर नाराज होने के बारे में भी व्याख्या की गई है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके हाथ से कुछ चीजें गिरती हैं तो यह आपके लिए शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी.
भविष्य में हो सकती है कोई अशुभ घटना
आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार Kitchen में किन चीजों का गिरना अशुभ माना जाता है. यदि यह चीज रसोई में आपके हाथ से गिरती है तो इसका मतलब होता है कि निकट भविष्य में कोई अप्रिय घटना होने वाली है और आपको असफलता और हानि भी हो सकती है. ज्योतिष शास्त्र में इन चीजों का संबंध ग्रहों से बताया गया है. आइए आपको जानकारी देते कि वे कौन सी चीजें हैं, जिनका हाथ से गिरना काफी अशुभ माना जाता है.
सरसों के तेल का गिर जाना
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रसोई घर में सरसों का तेल गिरना भी बहुत अशुभ होता है, इसका सीधा अर्थ है कि शनिदेव आपसे ख़ुश नहीं हैं. हाथ से सरसों का तेल गिरता है, तो समझ जाइए कि आपके जीवन में कोई समस्या दस्तक देने वाली है. साथ ही धन हानि की भी प्रबल संभावनाएं बनती है.
रसोई में नमक का गिरना
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हाथ से नमक का गिरना काफी अशुभ कहा जाता है. माना जाता है कि यदि आपके हाथ से नमक गिर जाए, तो कुंडली में चंद्र और शुक्र खराब हो सकते है. इसके साथ ही ये इशारा करता है कि व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती है.
दूध का गिरना भी होता है अशुभ
ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक हाथ से दूध का बर्तन गिरना बहुत ही अशुभ समझा जाता है. कहते है कि चंद्र ग्रह गोचर या कुंडली में चंद्रमा की दशा अच्छी नहीं है. वहीं दूध का गिरना धन हानि का इशारा देता है. ऐसे में आप बहुत सावधान रहें कि गलती से भी दूध जमीन पर ना गिर जाए.