Low Budget Tata Cars: Tata की इन 3 कारों के दीवाने हुए लोग, कीमत केवल 5.54 लाख से शुरू
ऑटोमोबाइल्स :- Tata Motors देश की तीसरी सबसे अधिक कार बेचने वाली Company बन गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की No. 1 कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी तथा दूसरे स्थान पर Hyundai है. मार्च महीने में टाटा मोटर्स 44,039 कारों की बिक्री कर देश में तीसरे नंबर की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी (Tata Cars) बन गई है. टाटा मोटर्स के पास अलग- अलग कीमतों वाली बहुत सारी कारें है, परंतु टाटा की 3 कार (Tata Cars) लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है. आज हम आपके लिए Tata की उन 3 कार की List लेकर आए हैं, जिन्हें लोगों द्वारा अत्यधिक पसंद किया जा रहा है.
Tata Nexon
Tata Nexon कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है. मार्च महीने में टाटा नेक्सन की कुल 14,769 Units की बिक्री हुई थी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में Nexon की 14, 315 यूनिट बिकी थी. अतः इस साल टाटा नेक्सन की बिक्री में 3% की बढ़ोतरी हुई है. यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली SUV रही है.
Tata Punch Micro SUV
मार्च 2023 में Tata Punch Micro SUV बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले महीने इसकी 10,894 यूनिट की बिक्री हुई थी. यह टाटा की सबसे सस्ती SUV कार है. ग्राहकों के द्वारा इसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इसकी बढ़ती बिक्री को देखकर कंपनी जल्द ही इसे CNG में भी Launch करने वाली है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Tata Tiago
तीसरे नंबर पर कंपनी की सबसे सस्ती कार Tata Tiago रही है. टाटा टैगो की कीमत केवल 5.54 लाख रुपए से शुरू होती है. पिछले महीने Tata Tiago की कुल 7,366 Units की बिक्री हुई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में इसकी 4,002 यूनिट की बिक्री हुई थी. इस वर्ष इसकी बिक्री में 84% की बढ़ोतरी हुई है. टाटा की इस कार ने पिछले महीने कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा वृद्धि प्राप्त की है.
Tata की Best सेलिंग कार
- Tata Nexon :- 14,769 Units बिकी
- Tata Punch :- 10,894 Units बिकी
- Tata Tiago :- 7,366 Units बिकी