सोशल मीडिया स्टारबायोग्राफी

Lalit Shokeen Biography In Hindi: अमेरिका जाकर भी नहीं भूले अपना देसी अंदाज, जाने कॉमेडी किंग डॉक्टर ललित शौकीन का जीवन परिचय

नई दिल्ली, Lalit Shokeen Biography In Hindi :– यदि आप भी शॉर्ट फिल्में देखते हैं, तो आप सभी लोगों ने ललित शौकीन का नाम जरूर सुना होगा. उनकी Short Videos काफी वायरल होती है और वे ट्रेंडिंग में भी रहते हैं. आज की इस खबर में हम आपको ललित शौकीन के जीवन परिचय (Lalit Shokeen Biography In Hindi) के बारे में जानकारी देंगे कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और आज वह अपने करियर में इतने बड़े मुकाम पर है. बता दें कि ललित शौकीन एक Actor, Writer, Director और मॉडल है. ये एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Lalit Shokken Biography In Hindi

ललित शौकीन का जन्म (Lalit Shokeen Biography In Hindi)

यूट्यूबर पर ललित शौकीन (Lalit Shokeen Biography In Hindi) का जन्म 15 March 1987 को नजफगढ़ नई दिल्ली में हुआ. यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छे थे. साथ ही इन्हे लोगों को हंसाना भी काफी पसंद था. यह बड़े आसानी से किसी को भी हंसा देते थे. बचपन में पढ़ाई और दूसरी चीजों की वजह से यह अपना टैलेंट नहीं पहचान पाए और इसी में इन्होंने अपना बचपन व्यतीत कर दिया. इसके बाद इन्होंने हिंदू कॉलेज से फिजिक्स में ग्रेजुएशन की, इसके बाद यह फुल स्कॉलरशिप आकर फ्लोरिडा चले गए जहां पर इन्होंने PHD की.

UK हो गए थे शिफ्ट

पीएचडी करने के बाद ये यूके शिफ्ट हो गए थे, जहां उन्होंने Private Company में एक रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया. भले ही वे अपने करियर में सही रास्ते पर थे, परंतु इतना सब करने के बाद भी इन्हें सुकून नहीं मिल रहा था जिसकी शायद इनको तलाश थी. इसी वजह से 1 दिन अचानक उनके मन में कॉमेडी वीडियो बनाने का खयाल आया और उन्होंने वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड कर दिया. साथ ही उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल भी बना लिया.अगर आपको Lalit Shokeen Biography In Hindi पसंद आ रही है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Lalit Shokeen Biography in Hindi 

  • Real Name : Lalit Shokeen
  • Lalit Shokeen Surname : Tinku,
  • Lalit Shokeen Professional : Poet, Standup Comedian, YouTuber
  • Lalit Shokeen Age : 30 Years
  • Lalit Shokeen Date of Birth : 15 March 1987
  • Lalit Shokeen BirthPlace : Dichaon Kalan, Najafgarh, New Delhi,
  • Lalit Shokeen IndiaNationality :Indian
  • Lalit Shokeen Zodiac : Not Known
  • Lalit Shokeen Hometown : New Delhi, India [Albany, New York, USA]
  • Lalit Shokeen Height  : 5 Foot 6 inches
  • Lalit Shokeen Weight : 65 kg
  • Lalit Shokeen Body Measurements : 38-34-13 Inches
  • Lalit Shokeen Eye Colour : Dark Brown
  • Lalit Shokeen Hair Colour : Black
  • Lalit Shokeen Father’s Name : Mahavir
  • Lalit Shokeen Mother’s Name : Prem Lata
  • lalit Shokeen Brother Name :Not Known
  • Lalit Shokeen Religion : Hindu
  • Lalit Shokeen Marital Status : Married
  • Lalit Shokeen Wife Name : Spouse Neha
  • Lalit Shokeen Educational Qualification : PhD in Physics/Materials Engineering, MSc PhysicsSchool Not Known University Hindu College, USASalary University of Central Florida

इस प्रकार की ललित शौकीन ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत

ललित शौकीन (Lalit Shokeen Biography In Hindi) ने 31 मई 2015 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. इन्होंने इस चैनल पर फनी वीडियोस डालना शुरू कर दिया. शुरुआत में उनकी वीडियोस में उनके दोस्त और घरवाले ही काम किया करते थे. बता दें कि ललित शौकीन में ना केवल एक्टिंग का टैलेंट है, बल्कि वह लोगों को हंसाने में भी माहिर है. यह टैलेंट बहुत ही कम लोगों के पास होता है और इसी चीज की वजह से आज वह इतने पॉपुलर हो गए हैं. आप Lalit Shokeen Biography In Hindi पढ़ रहे है.

आज YouTube चैनल पर है 3.5 M Follower’s 

एक्टिंग के अलावा वह राइटिंग, फिल्म मेकिंग, पोएट्री में भी काफी इंटरेस्ट रखते हैं. इनकी शुरुआती वीडियोस काफी अच्छी थी, जिस वजह से वह जल्दी ही लोगों की नजरों में आ गए. काफी कम समय में ही वह सभी लोगों के पसंदीदा कलाकार बन गए और धीरे-धीरे करके इनके वीडियोस भी वायरल होने लगे. फिर चाहे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक हर जगह तेजी से लोग इनके वीडियो को शेयर करने लगे. ललित शौकीन (Lalit Shokeen Biography In Hindi) की पहली वीडियो का नाम नेहा 30 बर्थडे सरप्राइज वीडियो Vlog 1 था.

आज इनके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर है. इनके YouTube channel पर 3.5 M follower’s है. आज जैसे ही इनका कोई नई वीडियो आता है, तो थोड़े ही समय में उस पर लाखों व्यूज आ जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देते हैं, इनके इंस्टाग्राम पर भी अच्छे खासे Followers है. इंस्टाग्राम पर भी यह अपनी रील्स शेयर करते रहते हैं.

ललित शौकीन का परिवार

ललित शौकीन (Lalit Shokeen Biography In Hindi) कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि इनकी शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी का नाम नेहा शौकीन है. इनका एक बेटा और एक बेटी भी है. बेटे का नाम वरदान शौकीन और बेटी का नाम नेत्ताना शौकीन है. पढ़ाई में इतना अच्छा होने के बावजूद भी इनको लोगों को हंसाने में काफी मजा आता था. अपने इस टैलेंट को पहचानने में भले ही इन्हें थोड़ा समय लगा हो, परंतु अब यह इसके दम पर हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं.अगर आपको Lalit Shokeen Biography In Hindi पसंद आ रही है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

ललित शौकीन के जीवन से जुड़े कुछ जरूरी तथ्य

  • ललित शौकीन (Lalit Shokeen Biography In Hindi) यूट्यूबर से पहले एक वैज्ञानिक थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ सेंट्रल फ्लोरिडा से फिजिक्स मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में पीएचडी की हुई है.
  • बता दें कि साल 2011 में उन्होंने एमएससी भौतिकी डिग्री के साथ हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय भारत से पास आउट की हुई है. इसके बाद इन्होने हायर एजुकेशन के लिए यूएसए जाने का फैसला लिया.
  • ललित शौकीन ने भले ही हायर एजुकेशन हासिल की और वह वैज्ञानिक के तौर पर कार्य करने लगे, परंतु इन्हें कभी भी वह सुकून नहीं मिला, जो उन्हें कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की वीडियो बनाने में मिला.
  • यूट्यूब पर अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने अपने करियर की Higher Job भी छोड़ दी, आज वह अपने यूट्यूब चैनल से काफी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं.

 

  • Question 1) ललित शौकीन का जन्म कब हुआ था?

Answer : 15 March 1987.

  • Question 2) ललित शौकीन के यूट्यूब चैनल पर कितने Followers है?

Answer : 3.5 M ( लगभग).

  • Question 3) Lalit Shokeen क्या काम करते हैं ?

Answer : ये यूट्यूबर, एक्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है.

  • Question 4) Lalit Shokken के इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक क्या है?

Answer : https://www.instagram.com/lalitshokeen1515/?hl=en

  • Question 5)  Lalit Shokken नेट वर्थ क्या है?

Answer : 30 लाख रूपये से 50 लाख रूपये के आस पास.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button