Delhi School News: बढ़ती गर्मी को देख दिल्ली के छात्रों को बड़ी राहत, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किया ये नोटिस
नई दिल्ली :- पूरे देश में लगातार चिलचिलाती धूप से गर्मी का माहौल बना हुआ है. दिल्ली में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है. Temperature बढ़ने के कारण चारों तरफ गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. सुबह निकलते ही तपती गर्मी का अहसास होने लगता है. इस बीच, दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किये हैं.
बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सरकार ने जारी किए गए Guidelines
बढ़ती गर्मी के चलते दोपहर में प्रार्थना सभा टालने और पर्याप्त पानी की Arrangement के भी आर्डर दिए गए हैं. गर्मी से होने थकान, Dehydration, डायरिया और उल्टियां जैसी शिकायतें हो सकती हैं, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई और Health को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिशा निर्देश जारी की है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों का गर्मी से बचाव होगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
गर्मी से बचने के लिए करें उपाय
शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गईं गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूलों में दोपहर की Shift में बच्चों की खुले में Assembly ना कराई जाए. स्कूलों में छात्रों के पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था भी कराई जाए. पढ़ाई के दौरान कक्षा में छात्रों को पानी पीने के लिए Break दिए जाएं. ये भी बताया गया है कि स्कूल आते-जाते विद्यार्थी सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आते हैं इसीलिए वह बचने के लिए सिर को छाते, तौलिए, टोपी या दूसरी किसी तरीके से ढकने के लिए कहें. अगर किसी Student को गर्मी की वजह से होने वाली स्वास्थ्य समस्या होती है तो जल्दी से पास के अस्पताल या स्वास्थ्य सेवाओं कोजानकारी दीं जा सके .
बनाया जा रहा है Summer Action Plan
जैसा कि आप सभी जानते है कि बुधवार को समर एक्शन प्लान को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में 30 विभागों के साथ Joint बैठक की. गर्मी के मौसम में कई Reasons से होने वाले Pollution की परेशानी से निजात पाने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सभी विभाग कों निर्धारित 16 Focus Points पर अलग-अलग जिम्मेदारी दीं गई हैं. इसी के अनुसार सारा समर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.