IPL 2023

IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ उतरेंगे KKR के ये 11 खतरनाक खिलाड़ी, जाने दोनों टीम की Playing XI

नई दिल्ली, IPL 2023 :- रिंकू सिंह की तूफानी पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. आज कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी. आज KKR की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी. अपने पहले मुकाबले में मोहाली में पंजाब से कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद KKR को दो नए नायक मिले, जिन्होंने टीम को अगले दोनों ही मुकाबलों में जीत दिलाई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPL 2

आज KKR और SRH की टीम के बीच खेला जाएगा IPL का मुकाबला 

पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया, 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी वजह से केकेआर की टीम 81 रनों से यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत गई. बाद में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मुकाबला जीतवा दिया. मौजूदा समय में कप्तान श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन की कमी टीम को काफी खल रही है, परंतु अचानक ही अब टीम मजबूत दिखाई देने लगी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

इन स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबलों में जिस प्रकार जीत दर्ज की है, उस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की भी टेंशन बढ़ गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स की दोनों ही जीत में उसके स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसैल और कप्तान राणा का कोई भी खास योगदान नहीं रहा है. KKR की तरफ से अभी तक अपने तीनों ही मुकाबलों में अलग-अलग सलामी जोड़ी आजमाई गई है. आज के मुकाबले में फिर से इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. दूसरी तरफ यदि सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए, तो एडन मार्कराम की अगुवाई वाली टीम में हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों की वजह से काफी मजबूत दिखाई दे रही है.

इस वजह से भी काफी अहम होगा आज का मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद के पास सीमित ओवरों के कई विशेषज्ञ प्लेयर है, जो अभी तक भी मैचों में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी की नाबाद पारी की वजह से पंजाब को 8 विकेट से हराया था. इसी जीत के बाद अब ब्रायन लारा की कोचिंग वाली सनराइजर्स हैदराबाद केकेआर से भिड़ने वाली है. आज का यह मुकाबला कई महीनों में काफी खास होने वाला है, देखना होगा कि क्या KKR अपनी जीत के सिलसिले को जारी रख पाती है या नहीं. या हैदराबाद की टीम केकेआर पर भारी पड़ जाती है.

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

KKR : नीतीश राणा (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और जेसन रॉय. आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

SRH : एडेन मार्कराम (C), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडेय, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील हुसैन.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button