Gold Price Today: शादी सीजन शुरू होते ही सोने के दामों में लगी आग, जाने आज के ताजा रेट
नई दिल्ली :- अगर आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने का Plan बना रहे हैं तो यह आवश्यक जान ले कि आखिर सोने की कीमत कितनी और बढ़ेगी. दिल्ली सर्राफा बाजार में Gold के भाव में आज भी तेजी देखने को मिली है. आपको बता दें कि सोने के भाव में आज मामूली बढ़त रही, जिसके बाद 10 ग्राम सोने का रेट 57,000 रूपये के पार पहुंच गया है. वहीं आज चांदी का भाव 68,000 रूपये के करीब बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.
सोने की कीमत में उछाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव आज 128 रूपये की तेजी के साथ 57,275 रूपये प्रति 10 ग्राम के Level पर बंद हुआ है. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में Gold 57,147 रुपए प्रति 10 ग्राम के Rate पर Close हुआ था. हालांकि चांदी की कीमत में 38 रूपये की गिरावट देखने को मिली है. इसके बाद चांदी 67,975 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है.
Global Market में सोने के भाव
HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक स्वामी गांधी ने बताया कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 128 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 57,275 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Global Market में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी है. यहां सोने की कीमत 1,874$ प्रति औंस हो गई है. वहीं चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर Trade कर रही है.
Experts की राय
आपको बता दें कि मोतीलाल ओसवाल Financial Services में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दामिनी ने कहा है कि इस सप्ताह निवेशकों की निगाह Reserve Bank की मौद्रिक नीतिसमिति की बैठक पर रहेगी.