Kalu Ki Galat Family: हरियाणा का ये कॉमेडी नाटक बना लाखो लोगो के दिलो की धड़कन, जाने कैसा है कालू की गलत फॅमिली के किरदारों का असली जीवन
चंडीगढ़ :- इन दिनों हरियाणवी यूट्यूबर का भी यूट्यूब पर काफी दबदबा है. हरियाणा में इन दिनों कालू की गलत फैमिली नामक शो काफी छाया हुआ है. लोग Kalu Ki Galat Family Next Episode का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बता दें कि हर 10 से 15 दिन के अंदर इस शो का नया वीडियो डाल दिया जाता है. पिछले 2 साल से Kalu Ki Galat Family नाम का यह शो दर्शकों को हंसा रहा है. कालू की गलत फैमिली नाम के यूट्यूब चैनल पर Kalu Ki Galat Family Comedy की सारी वीडियो अपलोड की जाती है. इन वीडियोस को देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.
हरियाणा में छाई हुई है कालू की गलत फैमिली
दर्शक भी Kalu Ki Galat Family Videos पर काफी प्यार लुटाते हैं और इनकी वीडियोस आते ही मिलियन Views पार कर जाती है. इनकी जो भी वीडियोस होती है, उसमें आपको मेन रोल में लीलू दिखाई देता है, जिनका रियल नाम सुनील है. यह हांसी के डंडेहेरी से है. सुनील ही इस यूट्यूब चैनल को चला रहे हैं और हर वीडियो में उनका अहम रोल होता है. इनकी वीडियो में इनके बेटे का रोल निभा रहे लीलू कलियाना यानि चरखी दादरी से संबंध रखते हैं. इसके अलावा कई कलाकार नजर आते हैं जिनमें से कुछ चरखी दादरी के तो कुछ हरियाणा के ही अन्य जिलों के हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
जानिये कौन है कालू
वही सुनील की पढ़ाई की बात की जाए, तो इन्होंने बीए और बीकॉम तक की पढ़ाई की हुई है. अब वह अपनी भाषा को प्रमोट करने में लगे हुए हैं, अर्थात हरियाणवी भाषा में ही लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं. Kalu Ki Galat Family नाम के यूट्यूब चैनल पर भी एक मिलियन के आसपास फॉलोवर्स है. पिछले 2 सालों से यह हरियाणा के लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं. हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, राजस्थान, यूपी में भी इनकी काफी फैन फॉलोइंग है.
आपके पति या पत्नी को ये प्यार शायरी से Impress करें