Jyotish News: बिल्ली के रास्ता काटने पर रुकना सिर्फ नहीं है अंधविश्वास, जान लें क्या है वैज्ञानिक कारण
नई दिल्ली, Jyotish :- अक्सर आप लोगों ने ऐसा सुना होगा कि यदि बिल्ली रास्ता काट जाए, तो व्यक्ति को कुछ देर के लिए वहीं रुक जाना चाहिए या फिर अपना रास्ता बदल लेना चाहिए. कुछ लोग इसको अंधविश्वास मानते हैं. क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश कि है कि बिल्ली के रास्ता काटने पर व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी घटना होने के योग बनते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है या किस वजह से यह बात कही जाती है. इस बात में अंधविश्वास के साथ-साथ Scientific कारण भी है.
क्यों बिल्ली के रास्ता काटने पर रास्ता बदल लेते है लोग
बिल्ली को अशुभ मानने के पीछे का कोई भी साइंटिफिक रीजन अभी तक सामने नहीं आया है. बिल्ली के रास्ता काटने पर आपको ठहरना है, इसके पीछे की प्रमुख वजह यह है कि आपके वाहन से उसे किसी प्रकार का कोई नुकसान ना पहुंचे और वह पूरी तरीके से सुरक्षित होकर रास्ता पार कर ले. लिहाजा बिल्ली ही नहीं आप किसी भी Animal को रास्ता पार करवाने के लिए कुछ देर तो रुकेंगे ही, जिससे वह जानवर आसानी से अपना रास्ता पार कर ले. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
जानिये इस अंधविश्वास से जुडी सच्चाई
जहां तक बिल्ली से जुड़े अंधविश्वास की बात है, तो बता दे कि पुराने समय में चूहों के कारण अक्सर प्लेग की बीमारी फैल जाती थी और इस महामारी के कारण हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा देते थे. चूहे को बिल्ली का प्रमुख भोजन माना जाता है, ऐसे में बिल्ली के जरिए यह संक्रमण लोगों में ना पहले इसीलिए बिल्ली से दूरी बना कर रखी जाती है. इसी वजह को लेकर बिल्ली को लेकर कई प्रकार के अंधविश्वास है, जिसमें से सबसे बड़ा यही है कि बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो आपको उस रास्ते से नहीं जाना चाहिए या कुछ समय के लिए ठहर जाना चाहिए.