योजना

Senior Citizens के लिए आई अच्छी खबर, अब Free में करें हवाई सफर

नई दिल्ली :- सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों को बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं. Senior Citizen को सरकार रेलवे और बैंक में भी काफी तरह की छूट देती है. आज हम आपको एक ऐसी नई छूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए लागू की जाएगी. अब से वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में हवाई सफर करने की सुविधा भी सरकार द्वारा दी जाएगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flight

Senior Citizen के लिए फ्लाइट में शुरू होगी मुफ्त यात्रा

सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को आए दिन कुछ ना कुछ सुविधाएं दी जाती हैं जैसे कि रेलवे में छूट या फिर बैंक में छूट या पेंशन आदि. आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे जिसके तहत अब सरकार सीनियर सिटीजन को मुफ्त में हवाई यात्रा करवाएगी. रेलवे की तरफ से मिलने वाली छूट के बाद अब सीनियर सिटीजन को फ्लाइट में Free में सफर करने की सुविधा दी जाएगी.

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सुविधा

आप सबको बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी बहुत ही सुविधाएं दे रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में सीनियर सिटीजन के लिए एक खास सुविधा देने का ऐलान किया है, जिसमें इनको Free में हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

राज्य के सीएम द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य के सीनियर सिटीजन के पास आने वाले महीने से हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करने का Option भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भिंड में संत रविदास की जयंती और चंबल संभाग की विकास यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर इस नई योजना की घोषणा की है.

अब सरकारी खर्च पर कर सकते हैं हवाई यात्रा

आप सबको बता दें कि राज्य के सीएम द्वारा तीर्थ दर्शन योजना में कई स्थानों को शामिल किया गया है. इन स्थानों में संत रविदास की जन्म स्थली को भी शामिल किया गया है. अगर आप भी 60 साल से ज्यादा Age के हैं तो इस तीर्थ योजना के तहत सरकारी खर्चे पर अपनी तीर्थ यात्रा कर सकते हैं.

राज्य सरकार कर रही है Upgrade 

इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री ने बताया है कि भिंड में इस समय वर्तमान में नगर पालिका परिषद है और इस को जल्द ही राज्य सरकार नगरपालिका के रूप में अपग्रेड करने का काम कर रही है. इसके साथ साथ शहर में एक नया Medical College भी बनवाया जाएगा. सीएम ने यह भी कहा है कि विकास यात्रा राज्य के सभी वार्ड और गांव में जाएगी और सभी लोगों को नई सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया जाएगा. जबकि विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

One Comment

  1. Free rail,medical train
    ,pension n air travel to senior citizens.
    This is false,fabricated propaganda as no such facility is provided to senior citizens as alleged. For example,eps pensioners are getting min.pension of 1000 rupees per month, rail concession is withdrawn, no free medical facility. Epfo labour department is very cruel n anti work men. EOFO us not complying latest SC directions to pay pension on higher wages to all eps pensioners covered under 1995 scheme.A completed revamp is needed of labour department. Further pension is not Pais every month on last day of month as per rules.Banks have failed to adhere to rules.The axix bank noida up.has not credited my pension for May June 22 despite personal visit n issue of series of mails. No action is taken against those who are responsible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button