Ration Card News: यदि आपके पास बाइक है तो कटेगा राशन कार्ड, पोर्टल पर आया ऑप्शन
जींद :- BPL राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आपके पास मोटरसाइकिल, स्कूटी जैसे लाइट मोटर व्हीकल हैं तो आपका गुलाबी या BPL Rasan Card कटेगा. सरकार की तरफ से ऐसे BPL परिवारों को List से हटाने का फैसला लिया गया है जिनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम कोई भी दो पहिया वाहन या ट्रैक्टर का Registration है.
विभाग की तरफ से किया जा रहा है सर्वे
मिल रही खबरों के अनुसार इसके लिए विभाग की तरफ से Survey भी जारी कर दिया गया है और इस महीने के अंत तक ऐसे परिवारों को लिस्ट से हटा दिया जाएगा. परिवार पहचान पत्र (PPP) में राशन कार्ड कटने के जो कारण बताये गए हैं, उनमें LMV भी दिखाया जा रहा है इसका अर्थ है कि आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है. ऑटोमेटिक राशन कार्ड स्कीम (Automatic Ration Card Scheme) को शुरू करने से पहले सरकार ने प्रदेश के सभी परिवारों की Verification की थी उसी के आधार पर आय का निर्धारण किया गया है। प्रदेश में जिन भी परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख से नीचे है उन्हें बीपीएल श्रेणी में शामिल किया गया है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दोपहिया वाहन रखने वाले परिवार होंगे लिस्ट से बाहर
लाइट मोटर व्हीकल (Light Motor Vehicle) की श्रेणी में जीप और मोटर कार जैसे हल्के मोटर वाहन शामिल है. इसी प्रकार से बिना गियर वाले वाहन जैसे स्कूटर, मोपेड और गियर या बिना गियर वाली मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिनकी इंजन Capacity 50 सीसी या उससे ज्यादा है वो भी इस Category में आएंगे. लाइट मोटर व्हीकल को इस श्रेणी में लाने से हजारों लोगों के राशन कार्ड कटेंगे क्योंकि स्कूटर, मोपेड, या मोटरसाइकिल आज हर घर में एक आम बात है. यह सब आम जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन अब यह ऑप्शन पोर्टल पर प्रदर्शित कर रहा है कि जिनके पास LMV है उनका Ration Card काटा जा रहा है.
Delete अनवांटेड मेंबर का भी आया विकल्प
यदि आप परिवार पहचान पत्र में किसी Unwanted सदस्य को डिलीट करवाना चाहते हैं तो उसका ऑपशन अलग से दिया गया है. हालांकि यह विकल्प पहले भी था, लेकिन उसमें अलग बिजली मीटर कनेक्शन होने की स्थिति में सदस्य को पीपीपी से बाहर किया जा सकता था, लेकिन नए Option के माध्यम से तीन रूप में ही अनवांटेड सदस्य को डिलीट किया जा सकता है. इसमें सबसे पहले Unrelated मेंबर यानी कोई जानकार सदस्य न होने की स्थिति में सदस्य कों अलग किया जा रहा था. दूसरे ऑप्शन सदस्य को मृत्यु और तीसरे ऑप्शन सदस्य की शादी होने की स्थिति में उसे हटाया जा रहा है, लेकिन हर स्थिति में उसके कारण का Document अपलोड करना होगा.
अभी नहीं आई है लिस्ट
क्रीड जींद के जिला प्रबंधक पुनीत का कहना है कि PPP में राशन कार्ड की शिकायत देते समय दिखा रहा है कि LMV होने पर राशन कार्ड कट गया है. अभी उसमें कौन-कौन से वाहन जोड़े गए हैं, इसकी लिस्ट नहीं आई है. इसके अलावा डिलीट अनवांटेड मेंबर का भी ऑप्शन भी शामिल किया गया है.