Gurugram News: गुरुग्रामवासियो को नई सौगात, अब विदेशो जैसा बनेगा रेलवे स्टेशन
गुरुग्राम :- भारतीय रेल नेटवर्क बड़े रेल नेटवर्को में से एक है. इसलिए प्रतिदिन रेलवे पर कोई न कोई निर्माण कार्य चलता रहता है. हाल ही में Gurugram रेलवे Station का अपग्रेडेशन किया जाएगा. रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए Tender जारी कर दिया गया है. Railway स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य 2 चरणों में पूरा किया जाएगा. रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए निविदाएं आमंत्रित किए हैं. इसके लिए पहले चरण में करीब 125 या 150 करोड़ रुपए तक खर्च किए जाएगे.
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा अपग्रेडेशन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम रेलवे Station के अपग्रेडेशन के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. गुरुग्राम रेलवे Station को अपग्रेडेशन के द्वारा 2 एंट्रियां मिल जाएंगी. सरकार के द्वारा इसके लिए इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. योजना के अनुसार दौलताबाद फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन भी सीधे स्टेशन से जोड़ने के लिए रेलवे अधिकारियों की GMDA से वार्तालाप चल रही है. गुरुग्राम के लोगों को राजेंद्र Park की तरफ से भी रेलवे स्टेशन के लिए प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से यात्रियों के द्वारा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की दूसरी ओर से Entry को लेकर माँग की जा रही थी. अब यात्रियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
दो चरणों में पूरी की जाएगी योजना
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए राजेंद्र Park के दूसरी तरफ से भी एंट्री खोली जाएगी, ताकि इसका सीधा जुड़ाव दौलताबाद फ्लाईओवर से हो सके. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा कोशिश की जा रही है कि राजेंद्र पार्क की तरफ से भी प्रवेश द्वार बनाया जाए और यात्रियों के Parking की भी सुविधा की जाएं. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के लिए एलिवेटेड Track की भी व्यवस्था योजना में की गई है. इसके पहले तल पर फूड कोर्ट, दूसरे तल पर व्यवसाई गतिविधियों के लिए कमर्शियल, और तीसरे तल पर रेलवे का कार्यालय होगा.
सीमेंट यार्ड हटाने की मांग को मिली स्वीकृति
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले काफी समय से लोगों की शिकायतें आ रही थी कि सीमेंट यार्ड होने के कारण उनके घरों में सीमेंट की धूल एकत्रित हो जाती है और सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. इसलिए उन्होंने रेलवे अधिकारियों को एशियाड को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे जिसे अपग्रेडेशन Plan में शामिल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के आसपास कॉलोनी में रहने वाले लोगों की पुरानी मांग सीमेंट यार्ड को हटाने की माँग पूरी की जाएगी.