ऑटोमोबाइल

TVS Raider: TVS ने गुपचुप तरीके से बाजार में उतारी ये सस्ती बाइक, शानदार लुक के साथ सीट के नीचे मिलेगी ये चीज

ऑटोमोबाइल डेस्क :- TVS मोटर अपनी नई मोटरसाइकिल लेकर बाजार में आया है. TVS मोटर ने भारत में अपनी रेडर मोटरसाइकिल (TVS Raider) का New सिंगल-सीट वर्जन Launch कर दिया है. यह बाइक केवल सिंगल कलर ऑप्शन रेड में लांच की गई है जिसमें अनेक प्रकार के फीचर्स दिए गए है. पहले कंपनी इस बाइक को दो अन्य वेरिएंट- स्प्लिट सीट और SmartXonnect में भी Sell करती आ रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

TVS Raider

काफ़ी किफायती है सिंगल सीट वैरीअंट 

हालांकि इन तीनों में से सिंगल सीट Variant सबसे किफायती वेरिएंट है. कंपनी की तरफ से इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 93,719 रुपये तय की गई है, जो स्प्लिट-सीट वर्जन की अपेक्षा 1,000 रुपये और टॉप-स्पेक वेरिएंट की अपेक्षा 7,000 रुपये कम है. इस बीच, कंपनी ने बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को बंद कर दिया है, जों 86,803 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध थी. डिज़ाइन के बारे में बताये तो बाइक के इस वेरिएंट में सिंगल-पीस सीट आती है, जिसका पिछला हिस्सा थोड़ा ऊपर उठा हुआ है.

सीट के नीचे मिलती है एक स्टोरेज यूनिट

इसमें एक LED हेडलाइट और LED डिस्प्ले दिया गया है जो आपको स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल-लेवल इंडिकेटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी Information Provide करता है. बचे हुए फीचर्स की लिस्ट में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सीट के नीचे एक छोटी Storage Unit भी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

नए TVS रेडर सिंगल-सीट ट्रिम के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं. यह आगे और पीछे दोनों ओर 17 इंच के व्हील के साथ मिलती है. बाइक में 240 मिमी फ्रंट Disk और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक आता है. इसकी फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी (Fuel Storage Capacity) 10 लीटर की है.

बजाज पल्सर 125 और होंडा एसपी 125 को दे रही टक्कर

नए टीवीएस रेडर सिंगल-सीट ट्रिम की टक़्कर हीरो ग्लैमर एक्सटेक, बजाज पल्सर 125 और होंडा एसपी125 से है. नए सिंगल-सीट वर्जन में 124.8CC, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन आता है, जो 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क Generate करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से Connect किया गया है. कंपनी के अनुसार , बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की Speed पकड़ सकती है. इसके अलावा, इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ET-Fi (इकोथ्रस्ट-फ्यूल इंजेक्शन) की Help से बाइक अच्छा बेहतर माइलेज देती है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button