Sonipat Maruti Plant News: खरखौदा के मारुति प्लांट में इस साल से शुरू होगा उत्पादन, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
सोनीपत :- हरियाणा सरकार देश की उन्नति और विकास के लिए निरंतर प्रयत्न कर रही है. सरकार आए दिन उद्योग और Plant विकसित कर रही है. सरकार का मानना है कि प्रदेश में जितने अधिक उद्योग और प्लांट होंगे प्रदेश उतनी ही तेजी से प्रगति करेगा. सरकार हरियाणा के खरखौदा में मारुति प्लांट लगाने की तैयारी में है, सरकार का मानना है कि खरख़ौदा में मारुति प्लांट स्थापित करने से आसपास के जिलों को भी इसका फायदा होगा. वही युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे.
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील
हरियाणा के Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरह मानेसर के Maruti उद्योग ने गुरुग्राम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसी तरह खरखौदा में स्थापित यह मारुति Plant रोहतक के उद्योग क्षेत्र को विकसित करने में सहायता करेगा. सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रोहतक में रोहतक मेटल फिनिशर्स एवं ओल्ड रोहतक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा निजी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने खरख़ौदा में स्थापित किए जाने वाले मारुति संयंत्र के बारे में जानकारी दी.
वर्ष 2025 तक खरखौदा संयंत्र शुरू करने का लक्षण
दुष्यंत चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2025 तक खरखौदा स्तिथ मारुति संयंत्र में गाड़ियों का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. इस मारुति प्लांट के शुरू होने से आसपास की औद्योगिक इकाइयों को भी काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि के साथ- साथ औद्योगिक इकाइयों पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
Deputy CM ने कहा कि सरकार ने वर्तमान में प्रदेश की GDP में कृषि क्षेत्र का 32% जबकि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 36% तक योगदान दिया है. वहीं GST ग्रोथ में 23% उद्योगों का योगदान रहा है, इसे सरकार ने 30% तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है. जितेंद्र बल्हारा को सरकार के द्वारा MSME का सदस्य मनोनीत किया गया है. अबकी बार सरकार ने बजट में भी औद्योगिक इकाइयों के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और प्रदेश दिन रात उन्नति करेगा.