नई दिल्ली, ऑटोमोबाइल :- भारत की मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी समय- समय पर ग्राहकों के लिए बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत वाली गाड़ियां Launch करती रहती है. देश के अधिकतर लोगों द्वारा मारुति सुजुकी पसंद की जाती है. हाल ही में मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर Maruti Swift गाड़ी पर भारी Discount दे रही है. यदि आप भी मारुति कंपनी की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो गाड़ी खरीदने के लिए यह बिल्कुल सही समय है. भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार Maruti Swift है.
कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट
कंपनी द्वारा Swift हैचबैक पर 65000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के कारण आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि आएगी. मारुति Swift के Lxi और AMT वैरीएंट पर 45000 रूपये तक का बेनिफिट्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है. Market में मारुति Swift की काफी माँग है, देश में बड़ी संख्या में बिकने वाली गाड़ी मारुति Swift ही है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Maruti का CNG मॉडल भी बिक रहता तेजी से
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के LXi और AMT वैरीअंट पर 20,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रूपये का कार्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रूपये का कैश डिस्काउंट दिया जाता है. Swift हैचबैक के अन्य वैरिएंट पर 15,000 रुपए की कार्पोरेट छूट, 20,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपये की नकद छूट मिलती है. साथ ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट के CNG वैरीअंट पर 10,000 रूपये की नकद छूट भी दी जा रही है, जबकि CNG वैरीअंट में एक्सचेंज ऑफर या कॉर्पोरेट छूट नहीं दी जाती.
Maruti खरीदने पर पाए 65,000 का discount
यदि आपका बजट कम है, और आप कम रुपए वाली मारुति खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में मारुति सुजुकी स्विफ्ट वैरीएंट आप 65,000 रूपये से कम में खरीद सकते है. वर्तमान में Swift की अपनी तीसरी पीढ़ी है, जबकि वर्ष 2024 में कंपनी द्वारा अगली पीढ़ी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. वर्ष 2024 में नई पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक आगामी मारुति सुजुकी क्रॉप्स SUV से 1.0 लीटर, और 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी Fronx SUV में यह इंजन 98.6 bhp की Power और 147.6Nm टॉर्च पैदा करने के लिए ट्यून किया गया है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट प्रदेश में सबसे अधिक खरीदी जाने वाली कारों में से एक है.