नई दिल्ली :- देश में चारों तरफ क्रिकेट का माहौल बना हुआ है. भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वाँ सीजन चल रहा है. सभी क्रिकेट फैंस जमकर क्रिकेट का मजा उठा रहे हैं. जिओसिनेमा ने अबकी बार आईपीएल के मजे कों Double कर दिया है. जिओ ऑनलाइन Video Platform से अब सब Free में Match का मजा ले सकते है.
Free में देख सकते है IPL 2023
Hotstar और दूसरे प्लेटफॉर्म की बजाय जिओ सिनेमा क्रिकेट के चाहने वालों को Free में आईपीएल 2023 दिखा रही है. केवल यही नहीं बल्कि इस प्लेटफॉर्म में HD, 4K वीडियो क्वालिटी के साथ फैंस को अलग-अलग Languages में आईपीएल देखने का Option भी दिया जा रहा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
2 करोड़ लोगों ने एकसाथ Jio Cinema पर उठाया मैच का लुत्फ़
यह बात तो साफ है दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग का मैच यदि मोबाइल पर फ्री में Telecast हो तो कौन नहीं देखेगा. यही कारण हैं कि पिछले दिनों CSK मैच में धोनी की बैटिंग के दौरान जिओ में व्यूवरशिप के सारे Record ढेर हो गए और दो करोड़ लोगो ने एकसाथ जिओ सिनेमा में मैच का लुत्फ़ उठाया. लेकिन फिलहाल Cricket Fans के लिए बुरी खबर आ रही है.
Users कों लेना होगा सब्सक्रिप्शन
अब जिओ सिनेमा लेकर ऐसी खबरें सामनें आ रही है कि अब इस प्लेटफार्म कों फ्री में Use नहीं किया जा सकेगा. जैसे ही आईपीएल खत्म होगा जिओसिनेमा अपने Users से पैसा वसूलेगी. इसका मतलब है कि इस प्लेटफॉर्म में Films, सीरीज और दूसरे Content देखने के लिए यूजर्स को Subscription लेना होगा. आगे सभी Viewers कों यहाँ कुछ भी देखने के लिए पैसे खर्च करने होंगे.