Haryana School Holidays May 2023: हरियाणा में बच्चों की बल्ले- बल्ले , मई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
चंडीगढ़, Haryana School Holidays May 2023 :- हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए एक खुशखबरी है. अक्सर School जाने वाले बच्चे छुट्टी के इंतजार में रहते हैं. फिलहाल अप्रैल महीना चल रहा है. राज्य के सभी विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र 2023 – 2024 शुरू हो चुका है. बच्चे अपनी नई कक्षाओं में जाने लगे है. इसी के साथ आने वाले मई महीने में स्कूलों की छुट्टियां (May Month Haryana School Holidays) होंगी तथा ग्रीष्मकालीन छुट्टियां (Summer Vacation) भी शुरू होंगी.
यहां देखिए Haryana School Holidays May 2023 List
ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि मई महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे. हरियाणा राज्य के स्कूलों में जो छुट्टियां होगी उनकी लिस्ट आपको यहाँ बताई जा रही है. हम आपको बताएंगे कि हरियाणा में आने वाले May महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे. कुल मिलाकर 8 दिन स्कूलों की छुट्टियां ( May Month School Holidays) रहेंगी. गर्मियों की छुट्टियां यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश भी 1 जून से 30 जून 2023 तक होंगे, हालांकि हो सकता है कि ज्यादा गर्मी होने के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश पहले ही हो जाए. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल (Haryana School Holidays May 2023)
- 5 मई: बुध पूर्णिमा (स्थानीय अवकाश) शुक्रवार
- 7 मई: रविवार
- 13 मई: दूसरा शनिवार
- 14 मई: रविवार
- 21 मई: रविवार
- 22 मई: महाराणा प्रताप जयंती (सोमवार)
- 23 मई: गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस (स्थानीय अवकाश) मंगलवार (बदलाव हो सकता है )
- 28 मई: रविवार