Fatehabad News: फतेहाबाद वासियों को बड़ी सौगात, 25 करोड़ की राशि से दर्जनों गाँवो में बनेगी 48 किलोमीटर लंबी सड़कें
फतेहाबाद :- फतेहाबाद के निवासियों के लिए अच्छी खबर है. फतेहाबाद वासियों कों बड़ी सौगात मिलाने वाली है. जल्द ही फतेहाबाद में सड़कों का विकास कार्य शुरू होगा. इससे फतेहाबाद के आसपास के गांवों में आवागमन में सुधार होगा. फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की गांवों से संबंधित लगभग 48 किलोमीटर लंबी सड़कों के Renovation का काम Start किया जाएगा. कहा जा रहा है कि जल्द ही इस कार्य को शुरू किया जाएगा.
एक गांव से दूसरे गांव जाने में नहीं होगी समस्या
सड़कों की स्थिति में सुधार होने के बाद हलके की 19 सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं दिखेगा. इन सड़कों पर वाहन भी अब फर्राटे भरते दिखेंगे. वाहन चालको को किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी. गांव के निवासियों को भी एक गांव से दूसरे गांव या शहर जाने में कोई भी Problem नहीं आएगी. इन 19 Roads की रेनोवेशन पर 25 करोड़ की लागत से कार्य पूरा किया जाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
3 महीने में पूरा होगा विकास कार्य
इनमें से ज्यादातर सड़कों के Tender हो चुके हैं जबकि अन्य बाकी सड़कों के टेंडर 30 April को होंगे. कुछ सड़कों पर काम जारी हो चुका है. सड़कों का यह विकास कार्य 3 माह में Complete होगा. इस कार्य के लिए राज्य सरकार ने सभी विधायकों को 25 करोड़ रुपये की Grant प्रदान की है. फतेहाबाद में विधायक दुड़ाराम की निगरानी में इन सड़कों की रेनोवेशन का काम लोक निर्माण विभाग की तरफ से किया जा रहा है.
25 करोड़ की राशि की गई है आवंटित
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम का कहना है कि 25 Crores के ख़र्च से हलके में सड़कों के रखरखाव का काम करवाया जा रहा है. जिन गांवों में सड़कें टूटी हुई हैं या जिन सड़कों को काफी वक़्त से नहीं बनाया गया था, उनके पुर्ननिर्माण की Process शुरू की जा चुकी है. हलके की बची हुई सड़कें इस Financial Year में चकाचक हो जाएंगी. प्रदेश सरकार ने इनके लिए उन्हें 25 करोड़ की राशि का आवंटन किया है. इन सड़कों का निर्माण उन्हीं के द्वारा किया जा रहा है.