Haryana News: अब हरियाणा में श्रम विभाग खोलेगा कैंटीन, सिर्फ दस रूपए में खा सकेंगे भरपेट खाना
नारनौल :- एक ऐसी रसोई जहाँ मात्र दस रुपए देकर आप भर पेट खाना खा सकते है. जी हाँ आपने सही सुना गरीब तबके के लोग जो भरपेट भोजन नहीं कर पाते है अब उन्हें राहत मिलने जा रही है. ये लोग केवल 10 रूपये में पेटभर भोजन कर पाएंगे. श्रम विभाग तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कारण नारनौल की नई अनाज मंडी में गरीब मजदूरों को भरपेट भोजन दे पाने के लक्ष्य से मात्र दस रुपये में रसोई की थाली परोसी जाएगी.
श्रम विभाग करेगा रसोई संचालित
इस थाली के माध्यम से लोगों को दोपहर के समय भरपेट खाना मिलेगा. नागरिक अस्पताल के साथ लगती अनाज मंडी में स्थापित Market कमेटी के कार्यालय को किराए पर लेकर श्रम विभाग (Labour Department) रसोई घर Canteen संचालित करेगा. बहरहाल यहां पर तीन से पांच साल तक के छोटे बच्चों का क्रेच सेंटर Start कर दिया गया है और जल्दी ही श्रमिक रसोई के भी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
अलग-अलग राज्यों की सरकारें चला रही है रसोई
गौरतलब है कि देश के अलग अलग राज्यों में सरकारों ने कहीं अटल किसान मजदूर कैंटीन, इंदिरा रसोई या फिर अन्य कई नामों से रसोई घर चलाए जा रहें है. कहीं पांच रुपये तो कहीं दस या पन्द्रह रुपये में इन रसोई के माध्यम से लोगों को भरपेट भोजन मिल पा रहा है. इन रसोई घरों यानि Canteens से लोगों को Daily एक वक़्त का भरपेट खाना मिलता है. इनका सीधा सा लक्ष्य यही है कि कोई भी पूरे दिन भूखा न रहें.
महेंद्रगढ़ जिले में चल रही है अटल किसान मजदूर कैंटीन
महेंद्रगढ़ जिला वर्तमान में अटेली मंडी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अटल किसान मजदूर कैंटीन चला रहा है, जिसका संचालन स्वयं सहायता समूह जय माता दी महिला ग्राम संगठन कटकई की तरफ से हो रहा है. अटेली में रबी और खरीफ सीजन के दौरान साल में दो- दो महीने यानि कुल चार महीने ही 10 रुपये में थाली परोसी जा रही है, जबकि बाकी दिनों में यहाँ 25 रुपये लिए जाते हैं. बताये गए दो-दो महीनो में सरकार 15-15 की Subsidy प्रदान करती है, ताकि मंडी आने वाले किसान, मजदूर केवल 10 रूपये की थाली ले पाए.
थाली के लिए देने होंगे महज 10 रुपए
नारनौल मार्केट कमेटी Office में चलाई जाने वाली कैंटीन को दो-दो महीने रबी एवं खरीफ के नियमों से परे रखा गया है और यहां पूरे साल महज दस रुपये में दोपहर का खाना उपलब्ध होगा. इस दस रुपये की थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल और दाल शामिल रहेंगे, जो हर रोज दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच मिलेगी. ग्राहक को इस थाली के लिए महज 10 रुपये देने होंगे. लोग यहां दोपहर 12 बजे से दो बजे तक भोजन की थाली लेकर खाना खा पाएंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
रोटरी क्लब भी है एक्टिव
इसका कार्यालय खोल दिया गया है अब केवल रसोई का शुरू होना बाकी है. गरीबों को भोजन कराने के लिए शहर में रोटरी क्लब भी Active है. रोटरी क्लब ने शहर के महावीर चौक पर रोटरी रसोई खोल रखी है जहाँ पर दस रूपये में जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है. संस्था की इस मुहिम को चलाने में शहर के गणमान्य लोगों भी बड़े सहायक बनते हैं. अपने जन्मदिन हो या विवाह की वर्षगांठ या अपने पूर्वजों की याद में रोटरी रसोई में योगदान देते रहते हैं.