Aaj Ka IPL Match (20 April 2023): आज का आईपीएल मैच इन टीमों के बीच होगा, जाने आज के IPL मैच 2023 में कौनसी टीम मार सकती है बाजी
नई दिल्ली :- नमस्कार दोस्तों जैसे की आप जानते है भारत में इस समय क्रिकेट का महाकुंभ है Aaj Ka IPL Match सभी दर्शको के लिए बड़ा मजेदार होने वाला है. आप सभी फैंस आज के IPL मैच को लेकर इंतजार कर रहे होंगे. Aaj Ka IPL Match जिसे भारत में क्रिकेट का त्यौहार कहा जाता है, IPL शुरू हो चूका है. बता दे आईपीएल भारत में 2008 से शुरू और IPL 2023 IPL का 16th Season है. 2008 में आईपीएल का शुभ आरम्भ हुआ था और तभ से लेकर अब तक भारत सहित विदेशो में भी इसे बहुत पसंद किया जाता है. आज इस पोस्ट में हम आपको IPL 2023 में Aaj Ka IPL Match के बारे में जानकारी देंगे, जैसे Aaj Ka IPL Match किन किन टीमों के बेच खेला जायेगा. Aaj Ka IPL Match में सभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है व Aaj Ka IPL Match से सभी जुड़ी सभी जानकारी. बता दे IPL 2023 मार्च में शुरू होकर मई तक खेला जाता है. इस वक़्त IPL को आयोजित करवाने का एक ये भी कारण है की इस वक़्त भारत में स्कूल, कॉलेज की लगभग छुट्टी रहती है.
Aaj Ka IPL Match
IPL Schedule 2023 pic.twitter.com/kuyRRKBHdz
— Khabri Express (@khabri_express) April 17, 2023
आज का IPL मैच आप इस टेबल से चेक करे
Aaj ka Ipl match | Aaj Ka IPL Match की जानकारी |
---|---|
मैच की तारीख | Aaj Ka IPL Match 20 अप्रैल 2023 |
आज मैच किस- किस का है IPL | पहला मैच- पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
दूसरा मैच- दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स |
Aaj Ka IPL Match में कप्तान कौन है | शिखर धवन (Punjab), फाफ डु प्लेसिस (RCB), डेविड वॉर्नर (DC) और नितीश राणा (KKR) |
Aaj Ka IPL Match कहाँ पर खेला जायेगा | पहला मैच- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
दूसरा मैच- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
Aaj Ka IPL Match कितने बजे से चालू होगा | IPL 1st Match Today: 03:30 बजे
IPL 2nd Match Today: 07:30 PM |
Aaj Ka IPL Match किस चैनल पर आएगा | Star Sport and Jio Cinema App |
8 टीमों के साथ शुरू हुवा था IPL 2023
बता दे की आईपीएल का पहला पार्ट 2008 से स्टार्ट हुआ था उस वक़्त आईपीएल में 8 टीमों ने भाग लिया था. आईपीएल का पहला TITAL राजस्थान रॉयल ने अपने नाम किया था. तभ से आईपीएल में कई टीम आयी और कई टीमों पर बेन लगा, लेकिन वर्तमान में आईपीएल में 10 टीमों ने भाग लिया है. जिसमे पिछले ही साल 2 नई टीम जुडी है. गुजरात टिटनस और लख़नऊ जॉइंट्स IPL से पिछले साल जुड़ने वाली दो नई टीमें है. पिछले साल इनमे से गुजरात टिटनस ने अपना पहला ख़िताब अपने नाम किया था. अपने पहले ही Season से गुजरात टाइटन की कमान हार्दिक पंड्या ने संभाल रखी है.
इन टीमों के बीच होगा आज का IPL मैच
बता दे की आईपीएल में हर रोज़ एक मैच खेला जाता है, लेकिन शनिवार और रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण 2-2 मैचों का आयोजन किया जाता है. जिस से की ज्यादा से ज्यादा संख्या में दर्शक मैच का लुफ्त उठा सके. Aaj Ka IPL Match आप https://www.jiocinema.com/ ऐप्प पर लाइव देख सकते है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. Aaj Ka IPL Match की लाइव स्कोर व अन्य अपडेट ले लिए आप हमारी वेबसाइट के लिंक https://khabriexpress.in/category/IPL-news/ पर जा सकते है.
Punjab Kings Player List 2023: भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, शिखर धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, बलतेज ढांडा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, सैम क्यूरन, सिकंदर रजा, मोहित राठी, शिवम सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरनूर सिंग बराड़, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, विध्वथ कावेरप्पा.
RCB Player List 2023: सुयश एस प्रभुदेसाई, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, फिन एलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सिद्दार्थ कौल, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, आकाश दीप, वायने पार्नेल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा, व्यास विजय कुमार.
Delhi Capitals Player List 2023: पृथ्वी शॉ, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, डेविड वॉर्नर, रेली रोसौव, फिलिप सॉल्ट, मनीष पांडे, अभिषेक पोरल, अक्षर पटेल, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल, मिचेल मार्श, एनरिच नार्जे, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी , चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, अमन हकीम खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार.
KKR Player List 2023: रिंकू सिंह, जेसन रॉय, मनदीप सिंह, लिटन दास, एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, नितीश राणा, शाकिब अल हसन, वैभव अरोरा, डेविड विसे, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा.