IPL 2023

IPL 2023: कल आईपीएल के मैच में भिड़े दो खिलाड़ी खूब हुआ गाली-गलौच, सूर्यकुमार को करना पड़ा बीच-बचाव

स्पोर्ट्स :- जब से IPL मैच 2023 शुरू हुआ है तब से Match के दौरान हुई कोई ना कोई घटनाएं सामने आ रही है. Sunday को चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच IPL 2023 मैच खेला जा रहा था कि इसी बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा और मुंबई के खिलाड़ी के बीच खेल के मैदान में ही जबरदस्त भिड़ंत हो गई. बातों बातों में लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों आपस में गाली गलौज करने लग गए. इससे पहले की बात ज्यादा बिगड़ती मुंबई की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव को बीच- बचाव करने के लिए आना पड़ा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ipl 2023 1

खिलाड़ियों के बीच हुई गाली गलौच 

मामला तब सामने आया जब कोलकाता नाइटराइडर्स टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी. कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने पारी के 9 Over की पहली गेंद पर ही ऋतिक शौकीन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. किंतु गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आ पाई और हवा में Shot चला गया, तभी रमनदीप सिंह ने गेंद को लपक लिया. इसके बाद दोनों के बीच आप से झगड़ा शुरू हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऋतिक शौकीन और नीतीश राणा के बीच पहले से ही अच्छे संबंध नहीं रहे हैं.

दोनों के बीच पहले से ही नहीं थे अच्छे संबंध

नितीश राणा ने 10 गेंदों का सामना करते हुए कुल 5 रन बनाए. मैच खेलते समय मुंबई के स्पिनर ऋतिक शौकीन ने नीतीश राणा की तरफ कुछ इशारा किया. जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई- झगड़ा शुरू हो गया. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव करने के लिए मुंबई की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव को आना पड़ा. नीतीश कुमार कुछ ज्यादा ही गुस्से में हो गए थे, जिस कारण सूर्यकुमार यादव ने उन्हें कुछ कहते हुए पीछे कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले से ही अच्छेे रिश्ते नहीं है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में भी दोनों खिलाड़ी आपस में बातचीत नहीं करते थे.

खिलाड़ियों का परफॉर्म 

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई के खिलाफ Match में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए, जबकि KKR वेंकटेस ने शतक जोड़ा, उन्होंने 51 गेंदों पर कुल 104 रन की पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 11 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाया. मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट झटके, जबकि चाहिए रिली मैरेडीथ, पीयूष चावला और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button