शिक्षा जगतरेवाड़ी न्यूज़

Haryana News: हरियाणा के बच्चों के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, अब फ्री में मिलेंगी ये सभी चीजें

रेवाड़ी :- हरियाणा राज्य के सभी स्कूलों में नए Session की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. रेवाड़ी की सभी प्राइमरी और मिडिल सरकारी स्कूलों में नए सत्र से नर्सरी कक्षा भी पढ़ाई होगी. नई शिक्षा नीति में इसका प्रावधान किया गया है. इस कक्षा का नाम बालवाटिका रखा गया है, जिसके लिए निदेशालय की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm

492 स्कूलों में शुरू होंगी कक्षाएं 

जिला शिक्षा अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दीं है. अधिकारियों का कहना है कि जिले में 396 प्राइमरी और 96 मिडिल स्कूल हैं, जिनमें यह बालवाटिका कक्षा की शुरुआत होगी. शिक्षा नीति में नए प्रावधानों के मुताबिक 3 से 8 साल तक के बच्चों को फाउंडेशन स्टेज (Foundation Stage) में शामिल किया गया है. इसमें दो साल आंगनबाड़ी के लिए होंगे. इसके बाद एक साल बालवाटिका का और फिर पहली और दूसरी कक्षा में बच्चे को Admission दिया जायेगा. यह तीनों कक्षाएं 492 स्कूलों में Start होगी. इसके बाद तीन साल तीसरी से पांचवीं तक, तीन साल छठी से आठवीं तक और 4 साल नौवीं से बारहवीं कक्षा तक का प्रावधान होगा.

25:3 में होगा अध्यापकों तथा छात्रों का अनुपात 

इसमें पहली कक्षा को पढ़ाने वाले अध्यापक को ही यह जिम्मेदारी दीं जाएगी. ऐसे स्कूल जहाँ छात्र ज्यादा है, वहां उसके मुताबिक अतिरिक्त Category बनाई जाएगी. बालवाटिका के लिए बच्चों और शिक्षको का Ratio 25:3 रहेगा. यह बालवाटिका सभी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों जो CBSE बोर्ड से कक्षा 1 से 12 के लिए मान्यता प्राप्त हैं.

Admission और Class Time

बालवाटिका में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा. उसके बाद साढ़े पांच साल का होने पर बच्चे का पहली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा. बालवाटिका का समय और विद्यालय शुरू होने का समय एक साथ होगा. ताकि ये छोटे विद्यार्थी अपने भाई-बहनों के साथ ही विद्यालय में पहुंच सके. इनका पठन-पाठन का वक़्त खेलकूद गतिविधि, मध्याहन भोजन आदि मिलाकर कुल चार घंटे 30 मिनट का होगा, जिसमें दो बार पानी पीने और मध्याहन भोजन के लिए छुट्टी होगी.

NCERT ने बनाई है जादुई पिटारा सामग्री

इन सभी बालवाटिका में पढ़ने वाले बच्चों को स्टेशनरी, स्कूल बैग और वर्दी शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत Free में दीं जाएगी. इसके साथ ही पाठ्य पुस्तकें तथा कार्य पुस्तकें भी दीं जाएंगी. पाठ्यपुस्तकों की व्यवस्था के लिए NCERT की तरफ से जादुई पिटारा नामक सामग्री बनाई गई है. विभाग  इसके अनुसार ही सामग्री प्रदान करेगा.

अध्यापकों के लिए Special Training

एनसीईआरटी की ओर से बालवाटिका के साथ-साथ फाउंडेशनल स्टेज 3 से 8 वर्ष के लिए बनाई गई सामग्री जादुई पिटारा पर विशेष प्रशिक्षण (Special Training) भी दिया जाएगा. 10 दिन के इस प्रशिक्षण में विभाग के PRT को तैयारी कक्षा में सीखना मुख्य रूप से खेल-आधारित शिक्षा पर Based होगा. जिसमें संज्ञानात्मक, भावनात्मक और शारीरिक क्षमताओं और प्रारंभिक साक्षरता और संख्या ज्ञान विकसित करने पर Focus होगा.

चार स्टेजों में उपलब्ध होंगी शिक्षा फाउंडेशन स्टेज

यह स्टेज 3 से लेकर 8 वर्ष के बच्चों की है. इसमें दो साल आंगनवाड़ी , एक वर्ष बालवाटिका व दो वर्ष प्रथम कक्षा तथा द्वितीय कक्षा यानी कुल पांच साल शामिल है. फाउंडेशन स्टेज के अंतर्गत भाषा कौशल और शिक्षण के विकास पर ध्यान दिया जाएगा.

प्रीपेटरी स्टेज

इस स्टेज के तहत 8 वर्ष से लेकर 11 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे. इसमें कक्षा 3 से लेकर 5 तक के बच्चे  हैं. शिक्षकों का लक्ष्य प्रीपेटरी स्टेज में बच्चों के भीतर भाषा और संख्यात्मक कौशल का विकास करना है. इस स्टेज में छात्रों को उनकी क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई करवाई जाएगी.

मिडिल स्टेज

इस स्टेज के तहत कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे आएंगे. कक्षा 6 से बच्चों को कोडिंग की शिक्षा दी जाएगी और उन्हें व्यवसाय परीक्षण के साथ-साथ इंटर्नशिप का अवसर भी मिलेगा.

सेकेंडरी स्टेज

इस स्टेज में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चे होंगे. पहले छात्र या छात्राएं साइंस कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ते थे परन्तु अब इसको खत्म कर दिया गया है. अब छात्र या छात्राएं अपनी इच्छा से विषय कों Select कर सकते हैं जैसे कि साइंस स्ट्रीम के साथ बच्चा कॉमर्स या फिर कॉमर्स के साथ Arts स्ट्रीम भी ले सकता है.
जिला गणित विशेषज्ञ रेवाड़ी के जिला गणित विशेषज्ञ डॉ. अशोक नामवाल का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत बालवाटिका शुरू की जाएंगी. जिसके लिए निदेशालय की तरफ से निर्देश दिए जा चुके है. विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इसके लिए तैयार शुरू कर दीं है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button